शाहरुख-सलमान भी मलते रह जाएंगे हाथ! जब इन 5 फिल्मों से रणबीर कपूर बन जाएंगे पैसा… – भारत संपर्क

0
शाहरुख-सलमान भी मलते रह जाएंगे हाथ! जब इन 5 फिल्मों से रणबीर कपूर बन जाएंगे पैसा… – भारत संपर्क
शाहरुख-सलमान भी मलते रह जाएंगे हाथ! जब इन 5 फिल्मों से रणबीर कपूर बन जाएंगे पैसा छापने की मशीन

रणबीर कपूर की आने वाली 5 बड़ी फिल्में

बजट-कहानी और स्टार कास्ट…ये तीनों चीज़ें मिलकर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म तैयार करती हैं. वहीं, जब ये तीनों चीज़ें किसी अच्छे एक्टर को थाली में परोस कर दे दी जाएं, तो उसका स्टार से सुपरस्टार बनना तय हो जाता है. इन दिनों गली-गली में रणबीर कपूर की रामायण का शोर गूंज रहा है. जय श्रीराम के नारे लग रहे हैं. नितेश तिवारी ने इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर अपनी दिन रात की मेहनत लगा डाली है. हालांकि रणबीर की झोली में कई ऐसी बड़ी-बड़ी फिल्में हैं, जिनकी कहानी भी शानदार होने की उम्मीद है. सभी फिल्मों का बजट भी काफी बड़ा है और स्टार कास्ट की भी बेहतर होने की पूरी-पूरी उम्मीद है. सुपरस्टार रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को देखते हुए इस बात अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो पैसा छापने की मशीन बनने वाले हैं.

एक तरफ अक्षय कुमार और अजय देवगन सालभर अपनी 3-4 फिल्में आसानी से रिलीज कर देते हैं. लेकिन रणबीर कपूर के काम करने का स्टाइल थोड़ा जुदा है. जनाब जब तक अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं होते, तब तक वो कोई जल्दबाजी नहीं करते हैं. फिर चाहे उनकी अगली फिल्म आने में लंबा वक्त ही क्यों लग जाए. हालांकि अब रणबीर के पास ऐसी 5 फिल्में हैं, जिनके सुपरहिट होने ती पूरी उम्मीद है. चलिए विस्तार से जानते हैं रणबीर कपूर की आने वाली 5 फिल्मों के बारे में.

5 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाएंगे रणबीर

Ranbir Next Projects

  1. ‘लव एंड वॉर’: रणबीर कपूर ने एक बार फिर से उसी डायरेक्टर के साथ हाथ मिलाया है, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में पहला मौका दिया था. ये डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं, जिनकी फिल्म सावरिया से रणबीर ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. हालांकि 18 साल बाद एक बार फिर से भंसाली और रणबीर लव एंड वॉर के लिए साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट और विकी कौशल भी लीड रोल में हैं. भंसाली अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इस फिल्म को हिट की गारंटी माना जा रहा है. ऊपर से तीनों ही सितारे अपने-अपने काम में माहिर हैं. ये पिक्चर 20 मार्ट 2026 को रिलीज की जा सकती है.
  2. रामायण (भाग 1 और 2): रणबीर कपूर भले ही पहले ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाले हैं, लेकिन इस वक्त जोरों-शोरों से चर्चे तो उनकी फिल्म रामायण के हो रहे हैं. नितेश तिवारी की रामायण में भगवान राम बनकर रणबीर सभी के सामने पेश होने की तैयारी कर रहे है. इस फिल्म ने बजट के मामले में इंडियन सिनेमा में इतिहास रच दिया है. दोनों पार्ट्स के लिए मेकर्स ने 4000 करोड़ का बजट तैयार किया है. ऐसे में मेकर्स ने कमाई के लिए 5000 करोड़ की उम्मीद तो की ही होगी. रामायण का पहला पार्ट दिवाली 2026 को आएगा और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 को. वहीं फिल्म में लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट है. साउथ स्टार यश, साई पल्लवी और सनी देओल जैसे बड़े सितारे स्टार कास्ट में शामिल हैं.
  3. ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू – देव: अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 साल 2022 में बड़े पर्दे पर आई थी. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में साथ दिखाई दी थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में 430 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार है. हालांकि अभी ये प्री-प्रोड्क्शन स्टेज पर है और फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी भी सामने नहीं आई है.
  4. एनिमल पार्क: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने जब एनिमल बनाई तो कई सितारों की सोई हुई किस्मत को जगा दिया. एनिमल ने दुनिया भर में 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट एनिमल पार्क का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. फिलहाल डायरेक्टर प्रभास के साथ स्पिरिट पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के बाद संदीप एनिमल पार्क पर काम शुरू करेंगे. फिल्म रणबीर कपूर के अलावा तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी.
  5. धूम 4: पिछले साल YRF की सुपरहिट फ्रेंचाइजी धूम के चौथे पार्ट बनाने की खबर सामने आई थी. पता चला था कि इस बार अयान मुखर्जी धूम 4 को डायरेक्ट करेंगे. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. इस फ्रेंचाइजी की पिछली सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं. ऐसे में उम्मीद है कि अयान और रणबीर चौथे पार्ट को भी सुपरहिट की लिस्ट में जरूर शामिल करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Swachh Survekshan Ranking: शिमला नहीं रहा टॉप 300 की लिस्ट में, हिमाचल का सबसे साफ…| प्राचार्य पदोन्नति के क़ानूनी मामले का निराकरण किए जाने हेतु…- भारत संपर्क| Smriti Mandhana Birthday: मां ने साइंस लेने से क्यों किया था मना? पढ़ें स्मृति…| कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक, कहा- राजस्व प्रकरणों का निर्धारित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शाहरुख-सलमान भी मलते रह जाएंगे हाथ! जब इन 5 फिल्मों से रणबीर कपूर बन जाएंगे पैसा… – भारत संपर्क