Shaitaan OTT Release Date: थिएटर में नहीं देखी अजय देवगन की शैतान? तो अब घर बैठे… – भारत संपर्क

0
Shaitaan OTT Release Date: थिएटर में नहीं देखी अजय देवगन की शैतान? तो अब घर बैठे… – भारत संपर्क
Shaitaan OTT Release Date: थिएटर में नहीं देखी अजय देवगन की शैतान? तो अब घर बैठे देखने का मौका, ओटीटी रिलीज़ डेट आई

ज्योतिका, आर माधवन और अजय देवगनImage Credit source: सोशल मीडिया

एक्शन से लेकर कॉमेडी तक हर तरह की फिल्मों में अपना कमाल दिखाने वाले अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है. अजय और आर माधवन की ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है. फिल्म को मिली सफलता के बाद कहा जा रहा है कि इस क्राइम थ्रिलर कहानी के पार्ट 2 की जल्द ही घोषणा की जाएगी. लेकिन इससे पहले अब तक ये फिल्म जिन्होनें नहीं देखी अजय देवगन के उन फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. जल्द ही अजय की फिल्म ‘शैतान’ ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है.

सूत्रों की मानें तो 3 मई 2024 को अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. इस फिल्म के थिएटर रिलीज से पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने ‘शैतान’ के ओटीटी के राइट्स खरीद लिए थे. हालांकि अगर आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो इस फिल्म को देखने के लिए आपको और इंतजार करना होगा. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के 45 दिनों के बाद इस फिल्म का टीवी प्रीमियर हो सकता है और साथ ही ‘जियो सिनेमा’ पर भी ये फिल्म आपको देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें

यहां देखें फिल्म ‘शैतान’ की एक झलक

जियो पर भी आएगी ये फिल्म

दरअसल देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियो के साथ मिलकर जियो स्टूडियो ने ‘शैतान’ प्रोड्यूस की है. यही वजह है कि नेटफ्लिक्स और टीवी पर स्ट्रीम होने के कुछ महीनों के बाद ये फिल्म जियो ऐप पर फ्री में देखने को मिलेगी. लेकिन जो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उन्हें ‘शैतान’ देखने के लिए 3 मई को नेटफ्लिक्स की का रुख करना पड़ेगा.

हालांकि इस बारे में अब तक नेटफ्लिक्स की तरफ से किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. फिल्म की बात करें तो ‘शैतान’ की कहानी कबीर (अजय देवगन), वनराज (आर माधवन), जान्हवी (जानकी बोड़ीवाला) और ज्योति (ज्योतिका) के इर्द-गिर्द घूमती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क