Shakti Shalini: हमने ‘सैयारा’ देखी और… ऐसे चमकी अनीत पड्डा की किस्मत,… – भारत संपर्क

0
Shakti Shalini: हमने ‘सैयारा’ देखी और… ऐसे चमकी अनीत पड्डा की किस्मत,… – भारत संपर्क
Shakti Shalini: हमने 'सैयारा' देखी और... ऐसे चमकी अनीत पड्डा की किस्मत, हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में हुई एंट्री

अनीत पड्डा

Aneet Padda Entry In Horror Comedy Universe: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म थामा रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म के साथ हा मैडॉक फिल्म्स ने इस यूनिवर्स की अगली फिल्म शक्ति शालिनी का भी ऐलान कर दिया है. पहले इस फिल्म को मेकर्स कियारा आडवाणी के साथ बनाने वाले थे. बाद में ‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा का नाम चर्चा में आया. अब थामा के साथ थिएटर्स में मेकर्स ने एक अनाउंसमेंट वीडियो के जरिए अनीत पड्डा के नाम पर मुहर लगा दी है.

अनीत पड्डा की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स मैं कैसे एंट्री हुई और शक्ति शालिनी में उन्हें कब लिया गया? इस बारे में स्त्री और स्त्री 2 के डायरेक्टर और मुंज्या और थामा के प्रोड्यूसर अमर कौशिक ने बात की है. साथ ही उन्होंने इस यूनिवर्स के बारे में भी काफी बातें बताई हैं.

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि 2026 में मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की दो फिल्में रिलीज़ होंगी, इनमें एक भेड़िया 2 होगी और दूसरी चामुंडा. हालांकि अब इसकी गुंजाइश लगभग खत्म हो गई है. इस बारे मे अमर कौशिक ने कहा, “हो सकता है सिर्फ एक फिल्म आए. हमें लगता है कि ओवरडोज़ नहीं होना चाहिए और कम वक्त में हमें बहुत सारी फिल्में नहीं लानी चाहिए. इसलिए प्लान यही है कि अगले साल सिर्फ शक्ति शालिनी रिलीज़ की जाए.” मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज़ के लिए 24 दिसंबर 2026 का दिन तय किया है.

अनीत की कैसे हुई फिल्म में एंट्री?

मैडॉक की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में अनीत की एंट्री के सवाल पर अमर कौशिक ने कहा, “जब हम स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तो हमें महसूस हुआ कि हमें एक यंग अभिनेत्री की जरूरत है. इसी दौरान हमने उनकी (अनीत पड्डा) फिल्म सैयारा देखी और हमें लगा कि वो उस किरदार के लिए परफेक्ट है. उन्होंने स्टोरी सुनी और फिर फिल्म का हिस्सा बन गईं.”

कब शूटिंग शुरू होगी और कौन होगा डायरेक्टर

शक्ति शालिनी 2026 के अंत में आएगी. यानी मेकर्स के पास अब करीब एक साल का ही वक्त बचा है. ऐसे में सवाल उठता है कि ये फिल्म फ्लोर पर कब जाएगी और इसका निर्देशन कौन करेगा? इन सवालों पर अमर कौशिक ने कहा कि शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू हो जाएगी. हालांकि उन्होंने माना कि अभी तक निर्देशक के नाम पर चर्चा जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय बनवारी लाल अग्रवाल को दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की फुसफुसाहट बनी घरवालों पर आफत! सजा के… – भारत संपर्क| तुर्की में डोली धरती, 6.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता, तीन इमारतें ढहीं, दहशत में लोग – भारत संपर्क| Women’s World Cup Semifinal: 5 मैच में सिर्फ 99 रन वाली खिलाड़ी के भरोसे टी… – भारत संपर्क