हर रात रोती थी… वो फिल्म, जिसने संवारा करीना कपूर का डूबता हुआ करियर | kareena… – भारत संपर्क

0
हर रात रोती थी… वो फिल्म, जिसने संवारा करीना कपूर का डूबता हुआ करियर | kareena… – भारत संपर्क
हर रात रोती थी... वो फिल्म, जिसने संवारा करीना कपूर का डूबता हुआ करियर

करीना कपूर ने बीते दिनों को किया याद Image Credit source: सोशल मीडिया

इन दिनों करीना कपूर ‘क्रू’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में उनके साथ तब्बू और कृति सेनन भी लीड रोल में हैं. करीना कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में दी हैं. लेकिन, उनका फिल्मी सफर आसान नहीं रहा. ये भी किसी पिक्चर की कहानी की तरह उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था. करीना ने एक इंटरव्यू में अपने बीते दिनों को याद किया है, जिसमें उन्होंने जिंदगी में आई परेशानियों के बारे में खुलकर बात की है.

इंटरव्यू में करीना ने उस दौर को याद किया है जब उनकी ‘जब वी मेट’ रिलीज नहीं हुई थी. ‘जब वी मेट’ से पहले उनकी की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. उस समय करीना काफी मुश्किल समय से गुजर रही थीं.

छलका करीना कपूर का दर्द

बातचीत के दौरान करीना ने कहा कि अगर उनकी जगह कोई और होता तो इन हालातों में वो शायद नहीं बच पाता. करीना ने बताया कि उन्होंने कभी इन बातों का किसी को एहसास नहीं होने दिया. एक समय पर उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेकर अपनी फिल्मों के चॉइसेस पर सोचने का फैसला किया. करीना ने बताया “मैंने कई फिल्मों को करने से मना कर दिया था. उस समय मुझे लग रहा था कि मेरी फिल्में चल नहीं रही हैं इसलिए मुझे एक ब्रेक की जरूरत है ताकि मैं समझ सकूं कि ये सब क्यों हो रहा है. मैंने ये फैसला किया कि मुझे उस परफेक्ट स्क्रिप्ट का इंतज़ार करना चाहिए जो चल सके…भले ही इसे आने में एक-दो साल का समय लगे.”

ये भी पढ़ें

करीना ने बॉक्स ऑफिस के प्रेशर पर भी खुलकर बात की है. उन्होंने कहा “बेशक हम एक क्राफ्ट के पीछे भाग रहे हैं. लेकिन, इसमें बॉक्स ऑफिस के नंबर्स भी काफी मायने रखते हैं. मैं अक्सर रात में रोते हुए सोती थी, यह सोचकर कि मेरी फिल्में आखिर क्यों अच्छा नहीं कर पा रही हैं.”

करीना कपूर की ‘क्रू’ 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. करीना के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. पिक्चर में तब्बू और कृति सेनन के अलावा कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…| ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क