ग्राम सेलर में नौ मंदिरों में शिवलिंग और देवी देवताओं की…- भारत संपर्क

0
ग्राम सेलर में नौ मंदिरों में शिवलिंग और देवी देवताओं की…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर में नवरात्रि के पहले दिन और हिंदू नव वर्ष पर सीपत थाना क्षेत्र के सेलर गांव में मंदिरों में स्थित शिवलिंग को अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया, इस वजह से यहां भारी तनाव की स्थिति देखी गई। ग्रामीणों का कहना है कि विधर्मियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। सोमवार को शिव की आराधना की जाती है और इसी रात सेलर गांव में जन भावना को भड़काने की सोची समझी साजिश के तहत कुछ लोगों ने शिव मंदिरों में स्थापित शिवलिंग को हथोड़ा मार कर तोड़ दिया। मंदिर के ऊपर स्थापित त्रिशूल तोड़ दिए गए और हिंदू ध्वज निकाल कर उन्हें यहां वहां फेंक दिया गया। मंदिरों के पर्दों में भी आग लगा दी गई। अन्य देवी देवताओं का भी अपमान किया गया ।

सेलर जैसे शांतिप्रिय गांव में एक ही दिन 9 मंदिरों में इस तरह की घटना से हिंदू समाज आहत है, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई है। बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र स्थित गांव सेलर गांव स्थित कई मंदिरों में अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई। लोगों ने सुबह देखा कि यहां मौजूद करीब 9 मंदिरों के शिवलिंग बदमाशों ने अपमानित करते हुए खंडित कर दिए। जब ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी तो उनका गुस्सा फूट पड़ा । ग्रामीणों ने कहा कि कुछ धर्म विरोधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है इसके बाद इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी ।

इधर सुबह होते ही यह खबर आग की तरफ फैल गई, जिसके बाद बिलासपुर से धनंजय गोस्वामी सहित कई हिंदूवादी मौके पर पहुंचे और कार्यवाही की मांग की। स्थानीय लोग बता रहे हैं शिवलिंग के अलावा मंदिरों में मौजूद अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं भी खंडित की गई है। घटना की सूचना पाते ही हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कुछ लोग भी मौके पर पहुंच गए तो वही सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची, जिन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। ठीक नवरात्रि के पहले ही दिन हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाएं खंडित किए जाने से गांव में तनाव की स्थिति है। आपको याद होगा कि कुछ दिनों पहले पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम ओखर गतवा तालाब के पास स्थित शिव मंदिर से शिवलिंग चोरी हो गयी थी, पुलिस आज तक उस चोर का पता नहीं लगा पायी तो वही सीपत थाना क्षेत्र में उसी तरह की घटना के बाद पुलिस आरोपियों को जल्द ही पकड़ने की बात कह रही है ।स्थानीय लोगों ने भी चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले ना पकडे गए तो फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिग बॉस 19: ‘लव एंगल’ पर छिड़ा घमासान, फरहाना भट्ट पर फूटा प्रणित मोरे का… – भारत संपर्क| *जनपद सदस्य से दुर्व्यवहार पर बवाल : जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार सन्ना रोशनी…- भारत संपर्क| सभी स्कूलों में AI और CT पर जोर, कक्षा 3 से शुरू होगा पाठ्यक्रम| रागी से लेकर सूजी तक…घर पर ऐसे बनाएं 5 हेल्दी ब्रेड, भूल जाएंगे मैदा| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …