Shoaib Ibrahim: क्या कहूं तुम्हें…दीपिका कक्कड़ के जन्मदिन पर पति शोएब… – भारत संपर्क

0
Shoaib Ibrahim: क्या कहूं तुम्हें…दीपिका कक्कड़ के जन्मदिन पर पति शोएब… – भारत संपर्क
Shoaib Ibrahim: क्या कहूं तुम्हें...दीपिका कक्कड़ के जन्मदिन पर पति शोएब इब्राहिम ने ऐसे लुटाया प्यार

शोएब इब्राहिम का पोस्ट

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आए दिन किसी न किसी वजह के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं. शोएब इब्राहिम से शादी के बाद से उन्होंने टीवी पर काम करना काफी कम कर दिया है. लेकिन सोशल मीडिया और अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए दीपिका हमेशा अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. 6 अगस्त को दीपिका ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर शोएब ने अपनी पत्नी के लिए खूबसूरत सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर किया.

शोएब अक्सर दीपिका के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं. वो व्लॉग के जरिए अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी सभी के साथ शेयर करते रहते हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस अपनी हेल्थ को लेकर भी काफी चर्चा में थीं, जहां शोएब उनका काफी ध्यान रखते हुए नजर आए थे. शोएब ने अब दीपिका के बर्थेडे के मौके पर अपनी और उनकी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

तुम मेरे घर की रोशनी हो- शोएब

शोएब ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “क्या कहूं मैं तुम्हें….तुम मां हो, तुम बीवी हो, तुम मेरे घर की रोशनी हो. इन सबके साथ-साथ, तुम मेरी हीरो हो. हैप्पी बर्थडे दीपी बस यही दुआ है अल्लाह जिंदगी लंबी करे..खुश रखने की जिम्मेदारी मेरी..लव यू.” एक्टर के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही इस जोड़ी के प्यार की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बीपी की परेशानी से गुजर रहे हैं शोएब

बता दें, दीपिका कक्कड़ को सेकंड स्टेज लिवर कैंसर है, जिसका लगातार इलाज जारी है. वहीं शोएब भी हेल्थ से जुड़ी कुछ परेशानियों से गुजर रहे हैं. उन्हें बीते दिनों बीपी की प्रॉब्लम शुरू हो गई थी, जिसका खुलासा उन्होंने हालिया व्लॉग में किया था. शोएब ने बताया था कि उनके माता-पिता को भी बीपी की परेशानी है और इसी के चलते उन्हें भी इससे गुजरना पड़ रहा है. एक्टर ने अपने फैन्स को बताया कि उन्होंने इसके लिए दवाई देनी शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिजली बिल हाफ योजना में कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों का…- भारत संपर्क| Putin Visit To India: 4 साल बाद भारत आ रहे हैं व्लादिमीर पुतिन, खुद अजीत डोभाल ने बता… – भारत संपर्क| *शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर जशपुर के प्रभारी अधीक्षिका को सौंपी गई प्रयास…- भारत संपर्क| जन विश्वास बिल 2.0 जल्द…CM मोहन यादव ने निवेश अनुकूल माहौल के लिए PM मोदी… – भारत संपर्क| Viral: सैयारा गाने का ये वर्जन नहीं सुना तो क्या सुना? लोग बोले- गाना नहीं, दर्द है!