महराजगंज: रफ्तार का रोंगटे खड़े कर देने वाला Video, दो युवकों की गई जान | g… – भारत संपर्क
सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सोनौली नेशनल हाइवे के पास एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जब सीसीटीवी फुटेज में घटना को देखा गया तो, दिल दहला देने वाली तस्वीर देखकर हर कोई सहम गया. किस तरह बाइक को तेज रफ्तार में चलाया जा रहा है. बाइक जब खुद के कंट्रोल से बाहर हो गई तो वह डिवाइडर से टकरा गई, जिससे एक दर्दनाक हादसा हो गया.
इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत के बाद घरवालों के बीच मातम का माहौल छाया हुआ है. नवजवान युवकों ने जरा सी लापरवाही की और खुद की जान से हाथ धो बैठे. वहीं, एक जिंदगी और मौत के बीच की सांसें गिन रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लेकर गए. जहां घायल युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा कस्बे के वार्ड नंबर 2 जगदीशपुर के रहने वाले 19 साल के अरमान अली, 18 साल के काजू व 20 साल के जैकराव के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. अभी वह फरेंदा कस्बे के शनिचरी ढाला के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार होने के कारण बाइक कंट्रोल से बाहर हो गई और बीच में बने डिवाइडर से टकरा गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक दोनों युवको के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें
एसपी सोमेंद्र मीणा ने बताया की घटना की जानकारी मिली हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है. मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट-विवेक जयसवाल