‘मम्मी पापा मुझसे प्यार नहीं करते’, कहकर खुद को मार ली गोली | 24 years old … – भारत संपर्क

0
‘मम्मी पापा मुझसे प्यार नहीं करते’, कहकर खुद को मार ली गोली | 24 years old … – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के भिंड में रौन थाना के निवसाई गांव में सिंध नदी की बीहड़ के पास एक युवक का शव पड़ा मिला. गुरुवार सुबह 8 बजे गांव के कुछ लोग रोजाना की तरह नदी के पास गए तो उन्हें वहां एक शव पड़ा दिखाई दिया. देखने पर पता चला कि युवक दम तोड़ चुका है, जिसके बाद वहां गांव की भीड़ जमा हो गई. गांव में नौजवान का शव मिलने से हड़कंप मच गया. गांव वालों ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने बताया कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. इस दौरान मृतक युवक के पास से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है. यह युवक ग्वालियर के मुरार का रहने वाला था. पुलिस ने शव को क्स्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को इस दौरान कई उसके पास से कई चीजें मिली हैं.
क्या बताया टीआई ने?
मामले की जानकारी देते हुए रौन थाना के टीआई ओपी मिश्रा ने बताया कि युवक की मौत दाईं ओर कनपटी में गोली लगने से हुई है. मृतक मुरार के मीरा नगर के शिवहरे कॉलोनी की गली नंबर एक का रहने वाला था, जिसका नाम अमन समाधिया है. पुलिस को जांच में मृतक अमन की जेब से एक खाली कारतूस और आधारकार्ड मिला है. इसी आधारकार्ड के आधार पर मृतक की पहचान की गई है.
ये भी पढ़ें

मिला सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से कोई कट्टा उठाकर ले गया हो. पुलिस इस कट्टे की तलाश में जुटी हुई है. इस दौरान पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इस सुसाइड में मृतक अमन ने लिखा है कि माता-पिता मुझसे प्यार नहीं करते हैं, वो भाई बहने को ज्यादा चाहते हैं. इस सुसाइड नोट में रिश्तेदारों और परिवारों से भी जुड़ी कई बातें लिखी गई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह युवक वहां क्यो गया था. साथ ही मृतक के परिवार से संपर्क करने की कोशिश भी जारी है.
सत्येंद्र रावत (ग्वालियर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता से जुरूडांड़ गणेश विसर्जन हादसे के…- भारत संपर्क| रायकेरा डबल मर्डर का खुलासा; एनटीपीसी मुआवजे के विवाद में बेटे ने पिता और दादी को… – भारत संपर्क न्यूज़ …| JNUSU 2025: जेएनयू में नवंबर में हो सकते हैं छात्र संघ के चुनाव, विश्वविद्यालय…| रवींद्र जडेजा ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, मगर एक घंटे में ही फीका पड़ा … – भारत संपर्क| पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को रायपुर में किया नजरबंद, सीएम हाउस…- भारत संपर्क