*नवरात्र के पावन पर्व पर चित्रांश समाज के तत्वाधान में सारूडीह स्थित श्री…- भारत संपर्क

0
*नवरात्र के पावन पर्व पर चित्रांश समाज के तत्वाधान में सारूडीह स्थित श्री…- भारत संपर्क

जशपुर : नवरात्र के पावन पर्व पर चित्रांश समाज के तत्वाधान में सारूडीह स्थित श्री चित्रगुप्त दुर्गा जी मंदिर में कलश स्थापना सहित पूजन कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया है।यहां चित्रांश समाज के द्वारा अपने आराध्य देवी दुर्गा जी माता का विशेष पूजा धूमधाम से किया जा रहा है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुवे चित्रांश समाज के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा ने बताया कि नवरात्र के पावन अवसर पर श्री चित्रगुप्त दुर्गा जी मंदिर सारूडीह जशपुर में दिनांक 03/10/24 को कलश स्थापना कर नवरात्र पूजा का भव्य आयोजन किया गया है। समाज के लोगो द्वारा अपने आराध्य देवी दुर्गा का विशेष पूजा अर्चना अत्यंत ही धूमधाम से किया जा रहा,जिसमें प्रतिदिन भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 5 बजे से 6 बजे तक तथा संध्या आरती प्रतिदिन शाम 6.30 बजे तक किया जाता है,साथ ही दिनांक 9/10/24 एवं 10/10/14, समय शाम 5 से 6 बजे तक गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। वहीं अष्टमी दिनांक (10/10/24)विशेष पूजन माता का श्रृंगार एवं आरती प्रातः 8 बजे से की जायेगी। नवमी दिनांक 11/10/24 को पूर्णाहुति, हवन एवं कन्याभोज समय प्रातः 9 बजे से किया जाना है। दशमी को माता की विदाई एवं सिंदूर खेला समय प्रातः 9 बजे आयोजित की जायेगी। उक्त कार्यक्रम में समाज के लोगों द्वारा भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AC चलाने पर भी नहीं आएगा ज्यादा बिल, ये 5 तरीके करेंगे सब मेटेंन – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क| LDA में अब झटपट काम! जमीन की रजिस्ट्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, एक ही जगह … – भारत संपर्क| कार्बन-फ्री बिहार बनाना है… जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मास्टरप्लान…| पीएम जनमन से धनसुली की कमार बस्ती को नई पहचान – भारत संपर्क न्यूज़ …