श्री गोगा नवमी मेला और छड़ी निशान यात्रा 27 अगस्त को निकाली जाएगी – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
श्री गोगा नवमी मेला और छड़ी निशान यात्रा 27 अगस्त को निकाली जाएगी – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 अगस्त। समस्त भक्तो को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री गोगा नवमी बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी। नवमी के इस पावन अवसर पर श्री जाहरवीर गोगा बाबा की पवित्र छड़ी निशान यात्रा 27 अगस्त 2024, दिन मंगलवार को दोपहर 4 बजे गौरीशंकर मंदिर रोड स्थित अग्रोहा भवन से पूजा करने के बाद श्री गोगा मेड़ी मंदिर में चढ़ाने के लिए बड़ी धूम धाम से निकाली जावेंगी। प्रतिवर्ष की भाती जूटमिल स्तिथ श्री गोगा मेड़ी मंदिर में भव्य मेला का आयोजन भी किया गया है।

पिछले वर्ष की भाती इस वर्ष भी बाबा की मुख्य छड़ी के साथ गुरु गोरखनाथ जी की भी विशेष छड़ी बड़ी धूम धाम से निकाली जा रही है। इस वर्ष यात्रा को भव्यता देने के लिए मंदिर में गंगा आरती की तर्ज पर वाराणसी के पंडितो के द्वारा बाबा की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया है। इसके अलावा बिलासपुर से धुमाल बैंड, धोल, कर्मा बाजा, जगह जगह पुष्प वर्षा, आतिशबाजी आदि की व्यवस्था भी यात्रा की भव्यता देने के लिए की गई है।

गोगा नवमी के अवसर पर सभी भक्त अपनी अपनी बंधी हुई राखी भी चढ़ाते है। समस्त नगरवासी इस पवित्र छड़ी यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य के भागी बने। जो भी श्रद्धालु भक्त छड़ी (निशान) उठाना चाहते है वे अधिक जानकारी के लिए रजत बजिणिया (मोंटी) 8225888885, शक्ति अग्रवाल (DPS) 9165533333 से संपर्क कर सकते है।

करैत सांप ने मां के साथ जमीन पर सो रही मासूम को डसा, बच्ची की मौत, मां का उपचार जारी
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ऐतिहासिक सौगात, जशपुर जिले के 48 मंदिरों के…- भारत संपर्क| रूस कर रहा अब तक के सबसे बड़े हमले की तैयारी, एयर डिफेंस भी नहीं रोक पाएगा…. – भारत संपर्क| दयालबंद स्कूल में ‘चेतना–छात्र जागरूकता अभियान’ का आयोजन,…- भारत संपर्क| बिलासपुर में दो युवक धारदार हथियारों सहित गिरफ्तार — भारत संपर्क| वीडियो बनाकर सरकार से 15 हजार कमाने का मौका, अप्लाई करने की ये है लास्ट डेट – भारत संपर्क