श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मंडल ने मनाया सावन उत्सव- भारत संपर्क
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मंडल ने मनाया सावन उत्सव
कोरबा। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा प्रदेश महामंत्री एवं कोरबा महिला मंडल की संरक्षिका तारा सोनी के नेतृत्व में सावन उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाज की समस्त महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ ज्योति श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि समाज सेविका कल्पना मिश्रा उपस्थित रहीं। सावन उत्सव कार्यक्रम में सदस्यों ने गायन, नृत्य, श्लोक आदि में अपना हुनर दिखाया, नन्हे बच्चों ने भी अपने हुनर की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पिछले दिनों मंडल की नई कार्यकारणी में निर्विरोध चुनी गई अध्यक्ष रंजू सोनी, महामंत्री पार्वती सोनी, कोषाध्यक्ष तमन्ना सोनी, सांस्कृतिक मंत्री विनिता सोनी, वरिष्ठ सलाहकार हेमलता सोनी, पुष्पा सोनी, विमला सोनी, सुशीला सोनी, रेणु सोनी, मंजु सोनी, निर्मला सोनी, उषा सोनी, राधा सोनी, बीना सोनी, राजलक्ष्मी, माया सोनी ऋतु सोनी, उजाला सोनी, साक्षी, कांता, जया, सोनू, डिम्पल, ललिता, पुन्नी, मोना, भूमि, चिनाशा, सुमन, प्रीति, प्रीषा, सुनीताराजू, सुनीता, मीरा, सरिता, आरती, पूनम, बलेश्वरी, काजल, रक्षा, रूपाली, चंदा, ऋतु, सोनू, ज्योति, करिश्मा, ममता, उमा, शांता, मोनिका, विभा, ज्योति एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। सावन उत्सव में सावन क्वीन तमन्ना सोनी, प्रथम उपविजेता उषा सोनी, द्वितीय उपविजेता सरिता सोनी रही।