अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्री रामेश्वर शिव मंदिर,…- भारत संपर्क

0
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्री रामेश्वर शिव मंदिर,…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 21 जून 2024 – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री रामेश्वर शिव मंदिर, गदा चौक, देवरीखुर्द में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के योग साधक नितिन थेर ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया।

सुबह 5:45 से 7:00 तक चले इस योग सत्र में लगभग 35 लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में नितिन थेर ने योग के महत्व और इसके विभिन्न आसनों के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन और प्राणायाम की क्रियाएँ सिखाईं।

योग सत्र के दौरान उपस्थित लोगों ने गहन ध्यान और शांति का अनुभव किया। प्रशिक्षक नितिन थेर ने योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि मानसिक शांति और तनाव मुक्ति भी प्राप्त होती है।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। प्रतिभागियों ने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे योग सत्रों का आयोजन करने की इच्छा व्यक्त की।

श्री रामेश्वर शिव मंदिर में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल स्थानीय समुदाय के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व को भी उजागर किया। इस आयोजन ने योग के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: पापा से लिपटकर रोने लगी जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत को जीत दिलाने के बाद … – भारत संपर्क| किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिग बॉस 19: ‘लव एंगल’ पर छिड़ा घमासान, फरहाना भट्ट पर फूटा प्रणित मोरे का… – भारत संपर्क