शुभम चन्द्रा ने किया नाम रोशन, लाया गेट में 379 वां रैंक- भारत संपर्क
शुभम चन्द्रा ने किया नाम रोशन, लाया गेट में 379 वां रैंक
कोरबा। जिले के बांकीमोंगरा शुभम चन्द्रा ने नीट रायपुर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग वर्ष 2023 पास किया। वर्तमान में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) में ऑल इंडिया में 379 वां रैंक आया है। इस सफलता पर परिजनों समेत शुभचिंतकों व मित्रों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।