400 करोड़ कमाने वाली फिल्म सिद्धांत चतुर्वेदी ने ठुकराई, लोग बोले है कौन भाई तू?… – भारत संपर्क


इस एक्टर ने ठुकरा दिया था ‘ब्रह्मास्त्र’ का ऑफरImage Credit source: सोशल मीडिया
सिद्धांत चतुर्वेदी ने ‘गली बॉय’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने कम समय में इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है. एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने इस बात का खुलासा किया है कि ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ उन्हें ऑफर हुई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. बातचीत में सिद्धांत ने इस फिल्म को रिजेक्ट करने की वजह का भी बताई है. आखिर क्या थी इसकी वजह? चलिए जानते हैं.
सिद्धांत चतुर्वेदी के अनुसार ‘ब्रह्मास्त्र’ को ठुकराने के बाद वो एक तरह से कास्टिंग सर्किट से ब्लैकलिस्ट कर दिए गए थे. एक इंटरव्यू में सिद्धांत चतुर्वेदी ने बताया कि ‘गली बॉय’ से करीब एक महीने पहले उन्हें ‘ब्रह्मास्त्र’ ऑफर किया गया था. बता दें कि रिलीज़ के बाद ब्रह्मास्त्र ने करीब 432 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.
न कोई स्क्रिप्ट न कोई ऑडिशन
सिद्धांत ने बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए उन्हें न कोई स्क्रिप्ट दी गई और न ही कोई ऑडिशन हुआ. बस उनसे इतना पूछा गया कि मार्शल आर्ट करते हो. उसके बाद उन्हें बताया गया कि ये एक एक्शन फिल्म है, जिसमें उन्हें सुपरहीरो का रोल मिला है. उन्हें ये भी बताया गया कि ये एक वीएफएक्स प्रोजेक्ट है, जिसे बनने में पांच साल का समय लगेगा.
ये भी पढ़ें
सिद्धांत चतुर्वेदी ने क्या कहा?
बातचीत में सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा कि उस समय उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से पिक्चर की स्क्रिप्ट मांगी थी ताकि वो अपने किरदार को बेहतर तरीके से समझ पाएं. उस समय फिल्म शुरुआती चरण में थी, इसलिए पिक्चर की कोई स्क्रिप्ट नहीं थी. सिद्धांत ने बताया कि अयान मुखर्जी ने उन्हें ये भी बताया था कि ये फिल्म थ्री-फिल्म कॉन्ट्रैक्ट, यानी इसमें तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट होने वाला है. हालांकि, सिद्धांत अपने रोल को लेकर कन्फर्म नहीं थे, इसलिए उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था.
ये तो पागल लड़का है…
सिद्धांत चतुर्वेदी ने बताया कि इस ऑफर को रिजेक्ट करने के बाद उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था. उन्होंने आगे कहा, “मुझे ये समझ के ब्लैकलिस्ट कर दिया गया कि ये तो पागल लड़का है. मैं उस समय कास्टिंग सर्किट से बदनाम हो चुका था. लोग मेरे बारे में ऐसा सोचते थे कि ये तो सिलेक्ट होने के बाद न बोल देता है. है कौन भाई तू.”