Siddhesh Lad: रणजी ट्रॉफी में चमका रोहित शर्मा के गुरु का बेटा, पहले ही मैच… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा के गुरु के बेटे की शतकीय पारी. (फोटो- PTI)
रणजी ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई की टीम अपने पहला मैच जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेल रही है. पिछले साल जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को उनके ही मैदान पर हराकर सबको चौंका दिया था. हालांकि, इस बार मुंबई ने शानदार शुरुआत की. मुंबई की टीम श्रीनगर के शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन 300 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही. जिसमें 33 साल के एक खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेली. ये खिलाड़ी भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का काफी खास है.
रोहित शर्मा के गुरु के बेटे की शतकीय पारी
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ इस मुकाबले की पहली पारी में मुंबई के स्टार बल्लेबाज सिद्धेश लाड ने एक यादगार पारी खेली. वह अपने फर्स्ट क्लास करियर में 11वीं बार 100 रन का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे. उन्होंने 156 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली. इस दौरान सिद्धेश लाड के बल्ले से 17 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. सिद्धेश लाड ने ये पारी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खेली. वह जब क्रीज पर आए तो टीम ने 61 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद उन्होंने टीम के स्कोर को 300 रन तक पहुंचाया.
बता दें, सिद्धेश लाड का भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा के साथ खास कनेक्शन है. सिद्धेश लाड बचपन से ही रोहित के साथ रहे हैं. दरअसल सिद्धेश लाड के पिता दिनेश लाड हैं, जो रोहित शर्मा के बचपन के कोच हैं. रोहित बचपन में दिनेश लाड के घर में ही रहते थे. ऐसे में रोहित और सिद्धेश ने बचपन से ही एक साथ क्रिकेट खेला है. वह आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेल चुके हैं.
सिद्धेश लाड ने मुंबई टीम में की वापसी
सिद्धेश लाड साल 2022 में मुंबई की टीम को छोड़कर गोवा की टीम में शामिल हो गए थे. उन्होंने साल 2022-23 सीजन में गोवा की तरफ से खेला था. इसके बाद उन्हें एक साल का ब्रेक लेना पड़ा था और फिर पिछले साल उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से एक बार फिर वापसी की थी.