50 वर्ष से अधिक आयु की सिन्धी महिलाओं की हुई भेट मुलाक़ात- भारत संपर्क

0
50 वर्ष से अधिक आयु की सिन्धी महिलाओं की हुई भेट मुलाक़ात- भारत संपर्क




50 वर्ष से अधिक आयु की सिन्धी महिलाओं की हुई भेट मुलाक़ात – S Bharat News























शांता फाउंडेशन के द्वारा तोरवा बिलासपुर में सिंधी समाज तोरवा के रहवासी सीनियर महिलाओं को आज दिनाँक 26.07.2024 को शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक चाय कॉफी के साथ आपसी भेंट मुलाकात और सामान्य चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया था।जिसमे लगभग 50 से अधिक सिंधी महिलायें एकत्रित हुई । समारोह का दृष्टिकोण भूली, बिसरी यादों को याद करना और अपने समाज को आगे बढ़ाने हेतु आपसी तालमेल को मजबूत कर योजना तैयार करना था,कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने अपने अपने बारे मे बताया। कोई तोरवा छोड़ कही और रहने लगे तो अपने पुराने साथी को देख गदगद हो गये,कार्यक्रम में सब ने भजन गाया,सिंधी लेडीज संगीत किया,डांस की सभी ने आज को दिन को ऐतिहासिक समझा और हर तीन माह में ऐसी भेट मुलाक़ात करने का वायदा किया,समाज सेवी नीरज गेमनानी का कहना है कि अनुभवी मातृस्वरूपिणी महिलाओं को आमंत्रित करके उनके अनुभवों को अपने सामाजिक कार्य करने में अत्यंत लाभकारी होगा।कार्यक्रम में सिंधी गुरुद्वारा के भाईसाहब ग्वालदास उदासी जी ने भी सिंधी गाना गा के सबको आनंदित किया,कार्यक्रम में मार्गदर्शन डॉ संतोष गेमनानी एवं डॉ ओम माखीजा  का रहा एवं पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क