Singer Kumar Sanu: एक्स-वाइफ रीता भट्टाचार्य के आरोपों पर कुमार सानू का पलटवार,… – भारत संपर्क

0
Singer Kumar Sanu: एक्स-वाइफ रीता भट्टाचार्य के आरोपों पर कुमार सानू का पलटवार,… – भारत संपर्क
Singer Kumar Sanu: एक्स-वाइफ रीता भट्टाचार्य के आरोपों पर कुमार सानू का पलटवार, भेजा लीगल नोटिस

कुमार सानू ने भेजा लीगल नोटिस

Singer Kumar Sanu Legal Notice to Ex Wife Rita Bhattacharya: बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू 90s की ऑडियंस के दिल की धड़कन माने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में खूब नाम कमाया है और आज भी उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है. सिंगर लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आते रहते हैं. अब सिंगर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले ही उनकी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू के दौरान उनपर कई सारे आरोप लगाए थे. उन्होंने कुमार सानू को गैरजिम्मेदार बताया था. अब इस मामले में कुमार सानू ने एक्स वाइफ को लीगल नोटिस भेजा है.

कुमार सानू ने वकील सना रईस खान के जरिए अपनी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य को लीगल नोटिस भेजा है. इसमें लिखा है- पिछले 40 सालों से कुमार सानू ने अपनी आत्मा संगीत को समर्पित कर दी है. इस दौरान उन्होंने करोड़ों श्रोताओं को आनंदित किया है और दुनियाभर में खूब प्यार और सम्मान कमाया है. कुछ झूठ और नफरत भरे शब्द कुछ समय के लिए शोर मचा सकते हैं लेकिन वे उस कलाकार की विरासत को नहीं मिटा सकते हैं जिसने संगीत के प्रति अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया.

सख्त से सख्त एक्शन की मांग

हम ये सुनिश्चित करेंगे कि कुमार सानू की गरिमा, विरासत और परिवार के मान-सम्मान का का बचाव हो और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए. किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर शख्स के पास ये हक नहीं है कि वो एक पिता के सम्मान और परिवार की गरिवा को धूमिल करे. हमारे एक्शन के बाद पहले ही कुछ संस्थाओं ने आपत्तिजनक वीडियोज हटा दिए हैं.

दूसरी शादी को हो चुके हैं 24 साल

कुमार सानू की बात करें तो उनके खिलाफ उनकी एक्स वाइफ रीता ने आरोप लगाए थे कि तीसरे बच्चे के दौरान कुमार सानू ने उनका और बच्चों का ठीक तरह से खयाल नहीं रखा था और उन्हें खाने-पीने समेत मूलभूत चीजों से भी वंछित रखा गया था. अब इसपर कुमार सानू ने रिएक्ट किया है. दोनों ने साल 1986 में शादी की थी और 1994 में उनका तलाक भी हो गया था. ये शादी 8 सालों तक ही चल सकी थी. वहीं दूसरी शादी की बात करें तो साल 2001 में उन्होंने सलोनी भट्टाचार्य से दूसरी शादी की थी. सिंगर की दूसरी शादी को 24 साल हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Singer Kumar Sanu: एक्स-वाइफ रीता भट्टाचार्य के आरोपों पर कुमार सानू का पलटवार,… – भारत संपर्क| Prayagraj Crime News: गर्लफ्रेंड को बाइक में बांधकर घसीटा, एक लाख रुपए लेकर… – भारत संपर्क| पटना में रावण का टूटा सिर, दहन से पहले ही दशानन का ये हाल; गांधी मैदान में…| यूक्रेन को हथियार के बाद अब रियल टाइम खुफिया जानकारी देगा अमेरिका, निशाने पर है रूस… – भारत संपर्क|  खेत में संदिग्ध हालात में मिली ग्रामीण की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …