TV9 Festival of India 2025: टीवी 9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जलवा बिखेरेंगे सिंगर…

0
TV9 Festival of India 2025: टीवी 9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जलवा बिखेरेंगे सिंगर…
TV9 Festival of India 2025: टीवी 9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जलवा बिखेरेंगे सिंगर सचेत और परंपरा, जानें पूरी डिटेल

टीवी 9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया

TV9 Festival of India 2025 : इस बार 28 सितंबर को TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है. इस साल 2025 में फेस्टिवल का तीसरा एडिशन होस्ट किया जा रहा है. आपको इस इवेंट में फूड, म्यूजिक लाइव परफॉर्मेंस और डांस एंजॉय करने को भी मिलेगा. ये फेस्टिवल काफी बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान यहां फेमस सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले हैं.

सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने संगीत की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने फिल्म कबीर सिंह में ‘बेखयाली’, जर्सी फिल्म में “ओ मैया मैनूं” और फिल्म में आदिपुरुष में ‘राम सिया राम’ जैसे कई प्रसिद्ध गाने गाए हैं. इस बार TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में आपको सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर को लाइव सुनने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इस इवेंट की पूरी डिटेल के बारे में…

लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस

इस फेस्टिवल में 28 सितंबर यानी रविवार को सचेत और परंपरा लाइव परफॉर्मेंस से अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. सैयारा फिल्म का गाना ‘तू हमसफर’ भी सचेत और परंपरा की जोड़ी ने ही गाया है, जो हर लोगों को खूब पसंद आया है. इसके अलावा 400 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया अवॉर्ड विनिंग रांझन सॉन्ग ने लोगों के दिलों पर राज किया है. दोनों की यह जोड़ी कई धमाकेदार गाने दे चुकी है. सचेत और परंपरा अपनी हाई एनर्जी परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. इन दोनों की जोड़ी स्टेज पर धूम मचाने वाली है. वहीं, 1 अक्टूबर को सिंगर शान अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. उन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए हैं, जो सबका मन मोह लेते हैं.

कब और कहां आयोजित हो रहा फेस्टिवल?

इस शानदार फेस्टिवल की शुरुआत 28 सितंबर 2025 को होगी, जिसका समापन 2 अक्टूबर को किया जाएगा. फेस्टिवल सुबह 10 बजे से शुरू होगा और रात 10 बजे तक चलेगा. हमेशा की तरह इस बार भी यह इवेंट दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान आपको यहां शॉपिंग करने, म्यूजिक, डांस और तरह-तरह के टेस्टी फूड को एंजॉय करने का भी मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें: टीवी 9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया मचाएगा धूम, जानें इसकी सारी डिटेल्स

इस इवेंट की लाइव परफॉर्मेंस को एंजॉय करने के लिए आप BookMyShow की साइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन लाइफस्टाइल एक्सपो के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री है. आप अपने पार्टनर, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इस इवेंट को एंजॉय कर सकते हैं. इससे जुड़ी और जानकारी के लिए आप TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया की वेबसाइट (www.tv9festivalofindia.com) को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: टीवी 9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जलवा बिखेरेंगे शान, जानें पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वीकृत किये 58 लाख, जिले के तेरह गांवो में…- भारत संपर्क| TV9 Festival of India 2025: टीवी 9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जलवा बिखेरेंगे सिंगर…| 60 करोड़ बजट, कमाई 235 करोड़… बस्ती में बनी वो फिल्म, जिसमें दिखी गरीबी-तंगी,… – भारत संपर्क| स्कॉर्पियो कार से हाईवे पर की स्टंटबाजी… Video वायरल हुआ तो पड़ गए लेने क… – भारत संपर्क| पीएम मोदी की मां को फिर दी गई गाली? सम्राट चौधरी ने शेयर किया वीडियो, मंच…