अमर गायक किशोर कुमार के जन्मदिन पर होगी गायन प्रतियोगिता, 22…- भारत संपर्क

0
अमर गायक किशोर कुमार के जन्मदिन पर होगी गायन प्रतियोगिता, 22…- भारत संपर्क

बिलासपुर। हिंदी सिनेमा के सर्वकालिक महान पार्श्वगायक किशोर कुमार की जयंती के उपलक्ष्य में 4 अगस्त को एक भव्य गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर को संगीत प्रेमियों के लिए खास बनाने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के प्रसिद्ध गायकों किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, मुकेश, लता मंगेशकर और आशा भोसले के लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक गायकों के लिए स्वर परीक्षण का आयोजन 22 जून, रविवार को किया जाएगा। यह स्वर परीक्षण दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक तारबाहर स्थित नगीना मस्जिद के पास एनएसएन रिकॉर्डिंग स्टूडियो में होगा। इस प्रतियोगिता में केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रतिभागी ही हिस्सा ले सकते हैं।

आयोजन समिति के सदस्य दीपक मिश्रा ने बताया कि यह प्रतियोगिता बिलासपुर के संगीत प्रेमियों और नवोदित गायकों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे अपनी गायन प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वर परीक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा और चयनित प्रतिभागी मुख्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

इस आयोजन की तैयारियों में पीटर मुदलियार, ताइद सुभानी, दीपक मिश्रा और मधुसूदन चटर्जी सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन और अन्य जानकारी के लिए आयोजन समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।

यह आयोजन न केवल किशोर कुमार जैसी महान शख्सियत को श्रद्धांजलि देने का माध्यम है, बल्कि नए गायकों को आगे आने का मंच भी प्रदान करता है। संगीत प्रेमियों के लिए यह एक यादगार अनुभव बनने वाला है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क