उड़ीसा से गांजा सप्लाई करने वाली महिला तस्कर को सीपत पुलिस…- भारत संपर्क

0
उड़ीसा से गांजा सप्लाई करने वाली महिला तस्कर को सीपत पुलिस…- भारत संपर्क

सीपत पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए उड़ीसा से फरार महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपिया का नाम मिनाती साहू पति दशरथ साहू, उम्र 40 वर्ष, निवासी बिरनरसिंह मौपडा, थाना बौध, जिला बौध (उड़ीसा) है।

इस मामले की शुरुआत दिनांक 15.05.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर हुई थी, जिसमें आरोपियों 1. बालकृष्ण सिसोदिया उर्फ अर्जुन उर्फ भुरू (24 वर्ष) एवं 2. देवकुमार सूर्यवंशी (46 वर्ष), दोनों निवासी मटियारी से 22.345 किलोग्राम गांजा, जिसकी कीमत लगभग ₹3,36,000 है, बरामद किया गया था। आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।

प्रकरण की ईण्ड टू ईण्ड विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि उक्त आरोपीगण ने गांजा मिनाती साहू से उड़ीसा से मंगवाया था। इसके लिए उन्होंने उसे पैसे भेजे थे। तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर महिला आरोपिया की पहचान की गई और फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) के निर्देशन में थाना सीपत की पुलिस टीम को उड़ीसा रवाना किया गया।

सीपत पुलिस टीम ने बिरनरसिंह मौपडा, बौध (उड़ीसा) में घेराबंदी कर मिनाती साहू को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क| बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…| प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक…- भारत संपर्क| परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय से रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट, राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में… – भारत संपर्क न्यूज़ …