उड़ीसा से गांजा सप्लाई करने वाली महिला तस्कर को सीपत पुलिस…- भारत संपर्क

0
उड़ीसा से गांजा सप्लाई करने वाली महिला तस्कर को सीपत पुलिस…- भारत संपर्क

सीपत पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए उड़ीसा से फरार महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपिया का नाम मिनाती साहू पति दशरथ साहू, उम्र 40 वर्ष, निवासी बिरनरसिंह मौपडा, थाना बौध, जिला बौध (उड़ीसा) है।

इस मामले की शुरुआत दिनांक 15.05.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर हुई थी, जिसमें आरोपियों 1. बालकृष्ण सिसोदिया उर्फ अर्जुन उर्फ भुरू (24 वर्ष) एवं 2. देवकुमार सूर्यवंशी (46 वर्ष), दोनों निवासी मटियारी से 22.345 किलोग्राम गांजा, जिसकी कीमत लगभग ₹3,36,000 है, बरामद किया गया था। आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।

प्रकरण की ईण्ड टू ईण्ड विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि उक्त आरोपीगण ने गांजा मिनाती साहू से उड़ीसा से मंगवाया था। इसके लिए उन्होंने उसे पैसे भेजे थे। तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर महिला आरोपिया की पहचान की गई और फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) के निर्देशन में थाना सीपत की पुलिस टीम को उड़ीसा रवाना किया गया।

सीपत पुलिस टीम ने बिरनरसिंह मौपडा, बौध (उड़ीसा) में घेराबंदी कर मिनाती साहू को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय ध्वज अपमान के मामले में कलेक्टर ने नापतौल विभाग के सहायक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री घोषणा के 1.71 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की राशि को मिली…- भारत संपर्क| Viral: मजे से नहा रहे थे नन्हे बाघ, बाघिन यूं दे रही थी पहरा; वीडियो देख मंत्रमुग्ध…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से राष्ट्रपति सम्मान से…- भारत संपर्क| Kseniya Alexandrova Death: पति के साथ कार में सफर कर रही थी 30 साल की मॉडल,… – भारत संपर्क