सिराज ने दिलाई भारत को जीत, क्या है गूगल से इसका कनेक्शन, खुद किया खुलासा – भारत संपर्क

0
सिराज ने दिलाई भारत को जीत, क्या है गूगल से इसका कनेक्शन, खुद किया खुलासा – भारत संपर्क

India-England Test Match: भारत ने इंग्लैंड के ऊपर रोमांचक जीत दर्ज करके 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करा दिया है. पांचवे टेस्ट मैच में गेंदबाज मोहम्मद सिराज स्टार खिलाड़ी रहे, जिन्होंने पारी में 5 और पूरे मैचे में 9 विकेट लिए. आपको बता दें मोहम्मद सिराज की डिक्शनरी में ‘इम्पॉसिबल’ शब्द ही नहीं है. उन्हें हमेशा भरोसा था कि वो किसी भी हालात में भारत के लिए फाइनल टेस्ट जिता सकते हैं और हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कर भी दिखाया.

गूगल पर ये सर्च करते हैं सिराज

सिराज ने कहा, “मैं सुबह उठा, फोन पर गूगल खोला और एक ‘Believe’ वाला वॉलपेपर निकाला. खुद से कहा कि आज देश के लिए ये मैं करूंगा.” जसप्रीत बुमराह के बिना, जो तेलंगाना पुलिस में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) भी हैं, सिराज ने टेस्ट सीरीज में 185.3 ओवर फेंककर 23 विकेट चटकाए और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

5वें टेस्ट में लिए सबसे ज्यादा विकेट

मैच के बाद जियो हॉटस्टार पर दिनेश कार्तिक से बात करते हुए सिराज ने कहा, “मुझे हमेशा भरोसा रहता है कि किसी भी पॉइंट से मैं मैच जिता सकता हूं. मैंने आज सुबह भी खुद से यही कहा था.” इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान करते हुए सिराज ने इस मैच में 30.1 ओवर में 104 रन देकर 5 विकेट लिए और कुल 9 विकेट झटके.

सिराज ने बताया अपना प्लान

सिराज ने कहा, “मेरा बस एक ही प्लान था अच्छी लाइन और लेंथ डालना. विकेट मिलें या रन जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता था.” एक वक्त ऐसा आया जब सिराज हॅरी ब्रुक का कैच पकड़ने गए लेकिन उनका पैर बाउंड्री रोप से छू गया. उस वक्त ब्रुक 19 रन पर थे और बाद में उन्होंने जोरदार शतक जड़ दिया. ऐसा लगा जैसे मैच हाथ से निकल रहा है.

सिराज ने कहा, “मुझे लगा ही नहीं था कि मैं कैच लेते वक्त कुशन को छू दूंगा. वो मैच बदलने वाला मोमेंट था. ब्रुक ने टी20 वाला गियर लगा दिया था. उस वक्त हम मैच में पीछे हो गए थे लेकिन भगवान का शुक्र है. उस वक्त तो मुझे लगा मैच गया!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: कुत्ते के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देखते ही भड़क गए लोग, बोले- ये तो…| दिल्ली में ₹12 लाख में मिल रहा DDA फ्लैट! इस दिन से होगी…- भारत संपर्क| India vs Australia Live Score, 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा … – भारत संपर्क| Kartik Aryan Film: 24 दिन बाद धमाल मचाने आ रहे कार्तिक आर्यन, ये धांसू प्लान… – भारत संपर्क| हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक – भारत संपर्क न्यूज़ …