नकबजनी के फरार आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ा, साथ में…- भारत संपर्क

0
नकबजनी के फरार आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ा, साथ में…- भारत संपर्क

तांबा तार चोरी के मामले में पुलिस ने दो खरीददार समेत 6 आरोपियों को पकड़ा है। ऋषभ जालान की नवनिर्मित फेरोएलाइज कंपनी ग्राम सिलपहरी में स्थित है, जो बिजली सप्लाई के लिए तांबे का तार उपयोग करती हैं ।उनके पास 24 बंडल तार रखा हुआ था जिसमें से 12 बंडल तार चोरी हो गए। कंपनी के अंदर घुसकर किसी ने यह तार चोरी किए थे। पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों को ढूंढने का हर संभव प्रयास आरंभ किया। इसके लिए 100 से अधिक सीसीटीवी के फुटेज देखे गए। सटीक ह्यूमन इंटेलिजेंस के माध्यम से पुलिस के हाथ 4 संदिग्ध चोर चढ़े ,जिनसे पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ। पता चला कि रायपुर का कबाड़ी रिस्दा जाकर चोरी का माल ले गया था, लेकिन चोर उसकी गाड़ी का नंबर नहीं बता पा रहे थे । इसके बाद पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से पीछा करते हुए कबाड़ी के घर रायपुर पहुंच गई तो घटना में प्रयुक्त गाड़ी वहां मिली, जिसके बाद कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने खरीददार कबाड़ी मो इमरान रजा को गिरफ्तार किया ।उसकी ही निशान देही पर अन्य खरीददार विनीश चंद्र वर्मा भी हाथ लग गया। चोरों के साथ खरीदारों को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने शत प्रतिशत माल की बारामदगी की है।

साथ ही चोरों द्वारा इस्तेमाल पिकअप वाहन, दो मोटरसाइकिल और ब्रेजा गाड़ी भी जप्त की गई है। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के माल के अलावा 27 लाख रुपए की सामग्री जप्त की है । चोरों से अन्य प्रकरण में डेढ़ लाख रुपए का सोना चांदी भी जप्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने रिस्दा मस्तूरी निवासी प्रेम यादव, अमन रात्रे, जैन जोशी उर्फ कुकरी के साथ रायपुर निवासी मोहम्मद इमरान और विनीश चंद्र वर्मा को भी पकड़ा है। इसके अलावा एक नाबालिग भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में विकास की रफ्तार तेज, 5…- भारत संपर्क| लोहे के खलबट्टे से अपनी ही बहन की हत्या, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Weight Loss Tips: डाइट में किया बस 1 बदलाव और कुछ ही हफ्ते में महिला ने घटा लिया…| सहारनपुर: रात में आकर पेट्रोल पंप पर चिपका गए अपना QR कोड… मिजोरम पहुंचने… – भारत संपर्क| दो बार की शादी, दोनों पत्नियां आशिक संग फरार… माथा पीटता रह गया पति; 2…