देवर की शादी में भाभी ने किया डांस, सामने से दुल्हन ने दिया ऐसा रिएक्शन वीडियो हुआ…


भाभी डांस वायरल वीडियो
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि देवर-भाभी का रिश्ता बड़ा ही खास होता है, जिसमें प्यार भी होता है और डांट-फटकार भी, सीधे शब्दों में कहे तो बिल्कुल किसी भाई-बहन की तरह. वैसे यह रिश्ता थोड़े-बहुत मजाक का भी होता है. खासकर मजाक तब देखने को मिलता है जब देवर की शादी हो रही हो. ऐसे में तो भाभियों की जैसे बहार ही आ जाती है. शादियों में तो भाभियों के डांस वीडियोज भी खूब देखने को मिलते हैं.
आपने देखा होगा कि कई बार जब देवर कुछ गलतियां करते हैं तो भाभियां उन्हें डांट भी देती हैं, लेकिन फिर बाद में उन्हें प्यार से समझाती भी हैं. वैसे यह रिश्ता थोड़े-बहुत मजाक का भी होता है. खासकर मजाक तब देखने को मिलता है जब देवर की शादी हो रही हो. ऐसे में तो भाभियों की जैसे बहार ही आ जाती है. शादियों में तो भाभियों के डांस वीडियोज भी खूब देखने को मिलते हैं. हाल के दिनों में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें भाभी का डांस देख दुल्हन ने गजब का एक्सप्रेशन दिए.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं और उनके सामने दूल्हे की भाभी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘लो चली मैं’ पर कमाल का डांस पर डांस करती नजर आ रही है. वो अपने डांस के साथ गजब के एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है. इस दौरान दुल्हन के एक्सप्रेशन्स भी देखने वाले रहते हैं, जैसे ही भाभी कहती है कि हुकुम चलाउंगी मैं, तो दुल्हन हक्की-बक्की होकर देखती रह जाती है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर _santa_banta_jokes_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे पांच लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा, ‘बेहद शानदार डांस वीडियो.’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘भाभी का शानदार डांस मूव्स.’