भाभी को भगा ले गई ननद, वॉट्सऐप चैट से खुला इस अनोखी लव स्टोरी का राज; पत्नी… – भारत संपर्क

0
भाभी को भगा ले गई ननद, वॉट्सऐप चैट से खुला इस अनोखी लव स्टोरी का राज; पत्नी… – भारत संपर्क

ननद-भाभी की अनोखी लव स्टोरी.

‘साहब मेरी पत्नी को मेरी बहन भगा कर ले गई. इन दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ चुकी थीं. दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया था. मुझे शक है कि पत्नी को गायब कराने में बहन की ही हाथ है. हालांकि मानसी घर लौट आई है, लेकिन संध्या का अब तक कोई सुराग नहीं लगा.”… मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले का यह मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगता, लेकिन यह हकीकत है. एक पति, उसकी पत्नी और ममेरी बहन के रिश्तों की उलझनों से जुड़ा है, जिसने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया है.
पति-पत्नी ने की थी लव मैरिज
दरअसल, मैहर जिले के अमरपाटन निवासी 30 वर्षीय आशुतोष बंसल ने करीब सात साल पहले अपने ही मोहल्ले की लड़की संध्या से लव मैरिज की थी. शादी के बाद दंपति का एक बेटा भी हुआ. परिवार भले ही शुरुआती दिनों में इस रिश्ते के पक्ष में नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे सब सामान्य हो गया. साल 2022 में आशुतोष पढ़ाई के लिए संध्या और बेटे को लेकर जबलपुर आ गया. वह यहां एक प्राइवेट कॉलेज से डी.एड. कर रहा था.

ननद के घूमने-फिरने भी जाती थी भाभी
जबलपुर में रहते हुए आशुतोष की ममेरी बहन मानसी अक्सर उसके घर आती-जाती रहती थी. मानसी और संध्या के बीच ननद-भाभी का रिश्ता था. दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. वह साथ में घूमने-फिरने भी जाने लगीं. आशुतोष को कभी संदेह नहीं हुआ कि उनकी नजदीकियां दोस्ती से आगे भी जा सकती हैं. 13 अगस्त की सुबह संध्या अचानक घर से बिना बताए चली गई.
पति ने उसे पूरे दिन खोजा, लेकिन कोई पता नहीं चला. सीसीटीवी फुटेज में वह रांझी क्षेत्र की ओर जाती नजर आई. आशुतोष को लगा कि वह बहन मानसी के साथ है. अगले दिन वह रेलवे स्टेशन पर भी मिला, जहां संध्या मौजूद थी. पूछने पर संध्या ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और सिर्फ अमरपाटन चलने की जिद की.
पति ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
आशुतोष उसे और बेटे को लेकर वापस घर ले आया. कुछ दिन सब सामान्य रहा, लेकिन 22 अगस्त को संध्या अचानक मोबाइल छोड़कर दोबारा गायब हो गई. इसके बाद पति ने उसके मोबाइल की जांच की तो पत्नी और बहन की वॉट्सऐप चैट देखकर दंग रह गया. उसमें दोनों ने साथ रहने की योजना बनाई थी. संध्या की गुमशुदगी की शिकायत आशुतोष ने अमरपाटन और जबलपुर के घमापुर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और चैट रिकॉर्ड खंगाले. पूछताछ में मानसी ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी.
ASP ने दी मामले की जानकारी
वहीं पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि जबलपुर और मैहर की पुलिस संयुक्त रूप से महिला की तलाश में जुटी है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि संध्या अपनी मर्जी से गई है या उसके साथ कोई अनहोनी हुई है. आशुतोष का कहना है कि उसकी पत्नी और बहन के बीच नजदीकियां खतरनाक स्तर तक बढ़ चुकी थीं. दोनों ने साथ रहने का फैसला किया था. उसे शक है कि पत्नी को गायब कराने में बहन की भूमिका है. हालांकि मानसी घर लौट आई है, लेकिन संध्या का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन इस घटनाक्रम की पूरे इलाके में चर्चा जोरों पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

46 साल की YRF की वो हीरोइन, जिसे जीजा ने खूबसूरती देख फिल्म में कर लिया था… – भारत संपर्क| अयोध्या वाला मॉडल लखनऊ समेत इन स्टेशनों पर भी लागू, बिना लाइन में लगे मिलेग… – भारत संपर्क| कटिहार: CM नीतीश के स्वागत की कर रहे थे तैयारी, दो मजदूरों को स्कार्पियो ने…| IND vs SL, Playing 11: टीम इंडिया में होंगे 3 बड़े बदलाव, फाइनल से पहले इन … – भारत संपर्क| Hindu Baby Girl Name: नवरात्रि में जन्मी लाडली का रखना है ‘श्री’ से नाम, ये रहे…