उज्जैन: माकड़ोन में हालात सामान्य, सरदार पटेल और डॉ. अंबेडकर की मूर्तियां ह… – भारत संपर्क

0
उज्जैन: माकड़ोन में हालात सामान्य, सरदार पटेल और डॉ. अंबेडकर की मूर्तियां ह… – भारत संपर्क

उज्जैन में माकड़ोन में अब हालात सामान्य है. सरदार पटेल और डॉ. अंबेडकर की मूर्तियों को लेकर यहां कोई विवाद नहीं है. उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा की मौजूदगी में रविवार को प्रशासनिक संकुल भवन में पिछले दिनों माकड़ोन में हुई घटना के संबंध में बैठक की गई. इस बैठक में दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों को भा शामिल किया गया.
इस बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी बातें रखने के लिए कहा. दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने माकड़ोन में हुई घटना पर दुःख व्यक्त किया. इसी के साथ दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने भविष्य में माकड़ोन में शांति और आपसी सामंजस्य बनाए रखने का आश्वासन भी दिया गया.
दोनों मूर्तियां अपनी जगह पर होंगी स्थापित
इसी बैठक में दोनों पक्षों के आपसी समन्वय से यह निर्णय लिया गया कि माकड़ोन में सरदार पटेल और डॉ.अंबेडकर दोनों की मूर्तियां दोबारा स्थापित की जाएंगी. सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पुनः उसी स्थान पर स्थापित की जाएगी, इसके अलावा माकड़ोन के बस स्टैंड पर डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी.
ये भी पढ़ें

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों से कहा कि गत दिनों हुई घटना के लिए जिम्मेदार शरारती तत्वों और वैमनस्य फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष घटना के जिम्मेदार लोगों के नाम पुलिस विभाग को प्रदान करें.
जिले की पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद माकड़ोन में निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है. हालात पर नजर रखी जा रही है. पुलिस ने दोनों पक्षों से पुलिस और प्रशासन को सहयोग करने के लिए कहा है. पुलिस ने कहा है विवेचना चल रही है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
एडिशनल एसपी हुये नियुक्त
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि एडिशनल एसपी नितेश भार्गव को नियुक्त किया गया है. वे माकड़ोन में उपस्थित रहेंगे. आने वाले समय में माकड़ोन में स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी. माकड़ोन में मूर्ति की स्थापना की प्रक्रिया प्रशासन की ओर से नियमानुसार की जाएगी. बैठक में दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे को फूलों की माला भी पहनाई.
यह भी पढ़ें : MP बोर्ड का नया नियम, नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, जानें क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jabalpur News: रावण के विसर्जन में ‘लंकेश’ ने त्यागे प्राण, 50 साल से भक्ति… – भारत संपर्क| Varanasi Crime News: पत्नी ने टीचर पति का सोते समय गला रेता, कहा- घर का खर्… – भारत संपर्क| Muzaffarpur Airport: बिहार को मिला एक और एयरपोर्ट, पूर्णिया के बाद…| India Women vs Pakistan Women: न हाथ मिलेंगे, न मिलेंगे ‘लेवल’, टीम इंडिया … – भारत संपर्क| कैसे चेक करें म्यूचुअल फंड का KYC स्टेटस, जानें अपडेट करने…- भारत संपर्क