रीवा से कॉस्मेटिक पदार्थ बोलकर प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी…- भारत संपर्क

सब्जी की गाड़ी में छुपा कर लाये गए नशीले कफ सिरप का अवैध परिवहन किया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि बिलासपुर से एक व्यक्ति i20 कार क्रमांक सीजी 10au 7499 में प्रतिबंधित वनरेक्स सिरप बेचने के लिए कोटा लोरमी होते हुए आगे ले जा रहा है। तुरंत एसीसीयू और कोटा पुलिस की टीम ने गनियारी के पास घेराबंदी कर संदिग्ध कार को रोका। गाड़ी की जांच करने पर डिक्की में दो सफेद बोरी में भरा 400 प्रतिबंध ONEREX कफ सिरप मिला। पूछताछ करने पर नशे की तस्करी करने वाले बृजेश कछवाहा ने बताया कि रीवा मध्य प्रदेश से बिलासपुर आने वाली सब्जी गाड़ी में कॉस्मेटिक का सामान होने का झांसा देखकर वह इतनी भारी मात्रा में कफ सिरप लेकर आया है।

पकड़े गए कफ सिरप की कीमत 68, 000 रु है ।वहीं आरोपी के 32,000 रुपए कीमती एप्पल आईफोन और 6 लाख रुपए कीमती i20 कार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पुराना बस स्टैंड के पास बिलासपुर में रहने वाले बृजेश कुशवाहा को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी बेहद शातिर बताया जा रहा है, जिसने रीवा से सब्जी की गाड़ी में भरकर प्रतिबंधित कफ सिरप ऑनरेक्स मंगाया था, जिसे वह अंचल में खपाने वाला था।