रीवा से कॉस्मेटिक पदार्थ बोलकर प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी…- भारत संपर्क

0
रीवा से कॉस्मेटिक पदार्थ बोलकर प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी…- भारत संपर्क

सब्जी की गाड़ी में छुपा कर लाये गए नशीले कफ सिरप का अवैध परिवहन किया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि बिलासपुर से एक व्यक्ति i20 कार क्रमांक सीजी 10au 7499 में प्रतिबंधित वनरेक्स सिरप बेचने के लिए कोटा लोरमी होते हुए आगे ले जा रहा है। तुरंत एसीसीयू और कोटा पुलिस की टीम ने गनियारी के पास घेराबंदी कर संदिग्ध कार को रोका। गाड़ी की जांच करने पर डिक्की में दो सफेद बोरी में भरा 400 प्रतिबंध ONEREX कफ सिरप मिला। पूछताछ करने पर नशे की तस्करी करने वाले बृजेश कछवाहा ने बताया कि रीवा मध्य प्रदेश से बिलासपुर आने वाली सब्जी गाड़ी में कॉस्मेटिक का सामान होने का झांसा देखकर वह इतनी भारी मात्रा में कफ सिरप लेकर आया है।

पकड़े गए कफ सिरप की कीमत 68, 000 रु है ।वहीं आरोपी के 32,000 रुपए कीमती एप्पल आईफोन और 6 लाख रुपए कीमती i20 कार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पुराना बस स्टैंड के पास बिलासपुर में रहने वाले बृजेश कुशवाहा को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी बेहद शातिर बताया जा रहा है, जिसने रीवा से सब्जी की गाड़ी में भरकर प्रतिबंधित कफ सिरप ऑनरेक्स मंगाया था, जिसे वह अंचल में खपाने वाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…| ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क