सांप ने घर में डाला डेरा, 40 दिन में 12 बार किशोरी को काटा… आखिरकार करना … – भारत संपर्क

घर की दीवार तोड़कर निकाला सांप
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सिराधु तहसील के भेसहापर गांव में रिया मौर्य नाम की लड़की को बार-बार सांप डस रहा था. जिसकी वजह से परिजन और गांववाले भी परेशान हो गए थे. 22 जुलाई के बाद से सांप अभी तक रिया को 12 बार से ज्यादा डस चुका है. पिता राजेंद्र मौर्य ने हॉस्पिटल में इलाज से लेकर झाड़-फूंक तक सब करवा लिया. इसके बाद भी सांप ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. रिया का घर कच्चा है, जिसकी वजह से सांप किसी जगह पर बार-बार छिप जा रहा था.
परिजनों ने जब रिया के रिश्तेदार के यहां जाने के बाद घर की साफ-सफाई की तो वहां पर सांप ने फ्रिज के पीछे कैचुली छोड़ी हुई थी. जिसकी वजह से उन्हें इस बात पर तो यकीन हो गया कि सांप घर में ही छिपा बैठा है. बस उन्होंने तुरंत सांप पकड़ने वाले को बुलाया और घर की कच्ची दीवार को तोड़ा गया. सांप जैसे ही निकला गांववालों में दहशत फैल गई. हालांकि सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया.
40 दिन में 12 बार काटा
पहली बार 22 जुलाई को धान रोपाई के समय खेत जाते हुए रिया को सांप ने पैर में डसा था. जिससे रिया को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर किया. लेकिन, परिजनों ने प्रयागराज ना ले जाकर मंझनपुर तेजमती हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज कराया. रिया जब ठीक होकर अपने घर को वापस गई तो फिर सांप ने डस लिया. इससे लगातार 40 दिनों के अंदर सांप ने 12 बार रिया को काटा है. रिया के पिता राजेंद्र मौर्य ने सांप पर नजर बनाते हुए सपेरे को बुलाया और लगातार 3 घंटे की मेहनत करने के बाद दीवार की खुदाई करके सांप को बाहर निकल गया. सपेरे ने सांप को ले जाकर जंगल में छोड़ दिया है.
अब ली राहत की सांस
राजेंद्र मौर्य ने बताया कि यह वही सांप है जो बेटी रिया को 22 जुलाई से लगातार डस रहा था. राजेंद्र मौर्य ने इलाज के साथ-साथ झाड़ फूंक का भी सहारा लिया था लेकिन कुछ खास अंतर नहीं दिखा. जब भी बेटी का इलाज करा कर घर पहुंचते थे उसके बाद सांप डस लेता था. मौके को देख सांप रिया क़े पैरो मे लिपटकर काट लेता था. जैसे ही उन्होंने रिया को रिश्तेदारों के घर भेजा तो सांप उन्हें ही परेशान करने लगा था. रिया के परिजनों ने अब जाकर राहत की सांस ली है.