सोहेल ने भागकर शादी की, वो भी भाग गई… Salman Khan ने भाई के तलाक पर लिए मजे,… – भारत संपर्क
 
                 
सलमान खान ने भाई के तलाक पर क्या कहा?
लंबे वक्त से फैन्स को जिस शो का इंतजार था, उसका पहला एपिसोड आ गया है. The Great Indian Kapil Show के सीजन 3 की शुरुआत हो चुकी है. कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड में Salman Khan पहुंचे हुए थे. जहां एक्टर ने कई खुलासे किए. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ नया एपिसोड ट्रेंड में है. सलमान खान की मस्ती, कपिल की सिंगिंग और कॉमिक टाइमिंग ने फैन्स को खुश कर दिया. हालांकि, इस एपिसोड में सलमान खान ने भाई सोहेल के तलाक पर ऐसा क्या कहा? जिसे सुनकर कपिल शर्मा भी हैरान रह गए.
कपिल शर्मा के शो में सलमान खान शादी, तलाक और एलिमनी पर बात करते नजर आए. यूं तो कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरण सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को साथ देखकर फैन्स काफी खुश हैं. हालांकि, सलमान खान इस दौरान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को खुद ही रोस्ट करते दिखे. दरअसल यह फिल्म इसी साल आई है, जो बॉक्स ऑफिस पिट गई.
भाई पर क्या बोल गए सलमान खान?
कपिल शर्मा शो में सलमान खान ने फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर को लेकर एक किस्सा सुनाया. वो कहते हैं कि 1-2 महीना कहकर वो घर रहने आए और डेढ़-दो साल तक वही रहते रहे. हालांकि, वापस जाने की बात पर उन्होंने कहा कि वो अपना घर किराए पर दे चुके हैं. सलमान खान बताते हैं-
”इसी दौरान सोहेल ने भागकर शादी कर ली, अब वो भी भाग गई हैं. सोहेल के बेड पर सो रहे थे, तो उसने उन्हें जाकर उठाया. मैं अब शादी कर चुका हूं अब खाली करो.”
सोहेल की यह बात सुनकर अविनाश गोवारिकर ने कहा कि- यह कोई बात नहीं होती, तुम ऐसे कैसे शादी कर सकते हो? तुम्हें मुझे बताया चाहिए था, मैं क्यों जाऊं? दरअसल सोहेल खान ने सीमा से साल 1998 में शादी की थी. 24 साल बाद दोनों ने साल 2024 में अलग होने का फैसला कर लिया. दोनों के दो बच्चे हैं- निरवान और योहान.
कब हुई थी शादी?
सोहेल खान और सीमा की साल 1998 में शादी हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात ‘प्यार किया तो डरना क्या’ की शूटिंग पर हुई थी. हालांकि, सीमा के परिवार को इस शादी से दिक्कत थी. तो सोहेल खान ने शादी करने की बात अपने पिता को बता दी. मस्जिद की ओर जाते हुए मौलवी को उठाया घर ले गए और शादी कर ली. अब पहली बार सलमान खान ने दोनों के तलाक पर खुलकर मजे लिए हैं. हालांकि, वो अपनी बातें खुलकर कहते हैं. साथ ही ‘सिकंदर’ के पिटने पर भी मस्ती मजाक करते नजर आए.

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                         
                                        