किसी की आत्महत्या तो किसी की ड्रग्स की वजह से गई जान, 2 महीने में 3 एडल्ट… – भारत संपर्क

0
किसी की आत्महत्या तो किसी की ड्रग्स की वजह से गई जान, 2 महीने में 3 एडल्ट… – भारत संपर्क
किसी की आत्महत्या तो किसी की ड्रग्स की वजह से गई जान, 2 महीने में 3 एडल्ट स्टार्स की हुई मौत

सोफिया लियोन का हुआ निधन

एडल्ट फिल्म स्टार सोफिया लियोन का करीब एक हफ्ते पहले उनके अपार्टमेंट में निधन हो गया. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस के स्टेप फादर ने किया था. सोफिया के पिता अपनी बेटी के स्मारक के लिए फंड जमा कर रहे हैं. एक्ट्रेस के पिता की मानें तो सोफिया लियोन को उसके परिवार ने 1 मार्च, 2024 को अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाया था. उनकी मौत का कारण सामने नहीं आया है. वहीं, चौंका देने वाली बात ये भी है कि पिछले 2 महीने के अंदर ये तीसरे एडल्ट स्टार की मौत है.

सोफिया के पिता का कहना है कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और मौत के पीछे के कारण को जानने की कोशिश कर रही है. इतना ही नहीं उनका ये भी कहना है कि सोफिया की अचानक हुई मौत के बाद हर कोई सदमे में है. अब सोफिया का पूरा परिवार उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहा है.

इतना ही नहीं मॉडलिंग एजेंसी ‘101 मॉडलिंग’ के अनुसार उन्होंने एक्स पर एक बयान में दावा किया है कि सोफिया की मौत को डकैती और हत्या के रूप में देखा जा रहा है और उसी आधार पर आगे जांच की जा रही है. हालांकि पिछले दो महीने के अंदर सोफिया समेत 3 एल्ड स्टार्स की मौत हो चुकी है. जो काफी हैरान करने वाली बात है.

ये भी पढ़ें

पिछले महीने एडल्ट फिल्म स्टार कैग्नी लिन कार्टर का ओहियो में निधन हो गया था. वह 36 साल की थीं. उनकी मृत्यु को आत्महत्या माना गया है. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, मशहूर एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस जेसी जेन का 43 साल की उम्र में नशीली दवाओं के ओवरडोज के कारण निधन हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब रिटायर्ड मीडिया कर्मियों को हर महीने मिलेंगे 20 हजार, साय कैबिनेट ने लगाई मुहर – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…