कभी इंस्पेक्टर तो कभी ACP बने आमिर खान, इन फिल्मों में निभाया दमदार पुलिस ऑफिसर… – भारत संपर्क

हाल ही में फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों में रहे आमिर खान अब एक नई वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. 27 जुलाई को आमिर के बांद्रा स्थित घर पर 25 ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों की टीम पहुंची थी. अब आमिर की टीम की तरफ से बताया गया है कि उन्हें खुद आमिर ने अपने घर पर मिलने के लिए बुलाया था. पहले मौजूदा बैच के ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर्स ने आमिर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. ऐसे में आमिर ने उन्हें खुद इनवाइट किया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ काफी वक्त बिताया और उनसे ढेर सारी बातचीत की.
वैसे आपको बता दें कि दो दर्जन से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को अपने घर पर इनवाइट करने वाले आमिर खान बड़े पर्दे पर खुद भी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ चुके हैं. आइए जानते हैं कि कब और किन फिल्मों में आमिर ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरी हैं.
बाजी
साल 1995 में आई फिल्म ‘बाजी’ के जरिए आमिर बड़े पर्दे पर पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आए थे. इसमें उन्होंने इंस्पेक्टर अमर दमजी नाम का किरदार निभाया था. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में आमिर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए नजर आए थे. आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी पिक्चर में ममता कुलकर्णी, परेश रावल, असरानी और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार भी थे.
सरफरोश
बाजी के चार साल बाद ही आमिर को एक बार फिर से पुलिस अधिकारी के रूप में देखा गया. इस बार वो साल 1999 की पिक्चर ‘सरफरोश’ में एसीपी अजय सिंह राठौर की दमदार भूमिका में नजर आए थे. इस रोल ने आमिर को इंडस्ट्री में एक अलग और खास पहचान दिलाई थी. आमिर के काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी.
तलाश
साल 2012 की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘तलाश’ में अभिनेता ने इंस्पेक्टर सुरजन सिंह शेखावत नाम का किरदार अदा किया था. इसमें करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी जैसी एक्ट्रेसेस ने भी काम किया था. तलाश के जरिए भी आमिर ने बड़े पर्दे वो ही जादू चलाया था जो बाजी और सरफरोश में देखने को मिला था.