फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते दिखे बेटे करण, क्या सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ में एंट्री… – भारत संपर्क


सनी देओल की इस पिक्चर के लिए बेटे करण की एंट्री कंफर्म हो गई? (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
सनी देओल की अगली पिक्चर को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का नाम है- ‘लाहौर 1947’. वहीं, फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं. जिन्हें लेकर बीते दिनों खबर आईं थी कि, उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है. लेकिन 24 घंटे बाद ही जमानत भी मिल गई. खैर, बात सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ की कर लेते हैं. इस पिक्चर में एक्टर के साथ प्रीति जिंटा दिखाई देंगी. वहीं कुछ दिनों पहले फिल्म में सनी देओल के बड़े बेटे करण की एंट्री की बात सामने आई थी. इसी बीच उन्होंने एक बड़ा हिंट दे दिया है.
ऐसा कहा गया था कि, राजकुमार संतोषी पिक्चर में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाने के लिए किसी को ढूंढ रहे हैं. इस रोल के लिए डायरेक्टर ने 37 ऑडिशन लिए थे. इस किरदार के लिए सनी देओल के बेटे ने भी ऑडिशन दिया था. अब कुछ दिनों बाद करण ने हाथों में स्क्रिप्ट लिए एक तस्वीर शेयर की है. जिसे लेकर फैन्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
क्या ‘लाहौर 1947’ में कंफर्म हो गई एंट्री!
दरअसल करण देओल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की. इसमें वो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा: किरदार में ढलने की कोशिश. हालांकि, उनकी तरफ से अपने रोल को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. तस्वीर पर चाचा बॉबी देओल ने भी कमेंट किया है. वहीं यूजर्स के गजब के रिएक्शन सामने आए हैं. एक ने पूछा- ये ‘अपने 2’ के लिए काम चल रहा है क्या? जबकि, दूसरा यूजर लिखता है- ये लाहौर 1947 की स्क्रिप्ट है.
दरअसल सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे के लिए ऑडिशन हो चुके है. इसके लिए अगर करण को फाइनल कर दिया गया है, तो बाप-बेटे की जोड़ी स्क्रीन शेयर करती नजर आएगी. खैर, अभी भी मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है. दरअसल करण देओल ने ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर सकी थी.
सनी देओल के लिए बीता साल शानदार रहा है. इसकी वजह है- ‘गदर 2’. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि, इस पिक्चर के बाद ही उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई है. आमिर खान के लिए भी ये फिल्म काफी जरूरी है, जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.