*बेटे ने की अपने ही पिता की, पत्थर से मार कर की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर…- भारत संपर्क

0
*बेटे ने की अपने ही पिता की, पत्थर से मार कर की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। दिनांक दिनांक 18.09.25 को प्रार्थी रविशंकर राम, उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम आगडीह थाना सिटी कोतवाली जशपुर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया,कि वह पांच भाई बहन हैं, जिसमें से मृतक बंधु राम , चौथे नंबर का भाई था, सभी भाई, अलग अलग, काम कर अपना जीवन यापन करते थे, मृतक बंधु राम, मेहनत मजदूरी करता था, जब वह काम से वापस आता था, तब प्रतिदिन मृतक के बेटे व मृतक में पारिवारिक बातों को लेकर वाद विवाद होते रहता था, व मृतक का बेटा दीपक राम, आए दिन अपने पिता से मारपीट करते रहता था, दिनांक 17.09.25 को प्रार्थी रात्रि में खाना खा कर सो गया था, और सुबह खेत का काम देखने गया था, जहां से वापस आने पर प्रार्थी की पत्नी ने बताया कि रात्रि लगभग 11.00 बजे मृतक बंधु राम व उसके बेटे दीपक राम के मध्य फिर विवाद हुआ था, और दीपक राम के द्वारा बंधु राम की हत्या कर दी गई है, उसकी लाश, मृत अवस्था में, गांव के ही एक व्यक्ति के घर के सामने पड़ा हुआ है, जिस पर प्रार्थी के द्वारा अपने भाई बंधु राम को देखने गया, तो पाया कि बंधु राम मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, उसके नाक, माथा, कनपटी व सिर में चोट लग कर खून निकल रहा था, आरोपी दीपक राम के द्वारा फर्श पत्थर से मृतक बंधु राम के नाक, सिर कनपटी में हमला कर, हत्या कर दी गई है।

➡️ रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण कर, शव का पंचनामा करते हुए, डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया। और आरोपी दीपक राम को हिरासत में ले लिया गया। डॉक्टर की शॉर्ट पी एम रिपोर्ट में सिर, कनपटी में लगी चोट से मृत्यु होना बताने पर, के द्वारा आरोपी दीपक राम के विरुद्ध हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
➡️ पुलिस की पूछताछ पर आरोपी दीपक राम ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके पिता मृतक बंधु राम के द्वारा उसे, आए दिन , काम धाम नहीं करते हो, घर में पड़े रहते हो कहा जाता था, जिसको लेकर उनके मध्य वाद विवाद होते रहता था, घटना वाली रात को भी इसी बात को लेकर दोनों पिता पुत्र में विवाद हो रहा था, इसी दौरान आवेश में आकर आरोपी दीपक राम के द्वारा, फर्श पत्थर से अपने पिता मृतक बंधु राम के सिर, नाक व कनपटी में वार कर दिया गया, जिससे कि मृतक बंधु राम की मृत्यु हो गई। पुलिस के द्वारा हत्या में प्रयुक्त पत्थर को भी जप्त कर लिया गया है।
➡️ आरोपी दीपक राम उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम आगडीह, थाना सिटी कोतवाली जशपुर के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
➡️ मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक विपिन किशोर केरकेट्टा, सहायक उप निरीक्षक मनोज भगत, आरक्षक विनोद तिर्की व नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आगडीह में, घरेलू विवाद में एक बेटे ने, अपनी ही पिता की पत्थर से मारकर हत्या कर दी थी, आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहारनपुर: रात में आकर पेट्रोल पंप पर चिपका गए अपना QR कोड… मिजोरम पहुंचने… – भारत संपर्क| दो बार की शादी, दोनों पत्नियां आशिक संग फरार… माथा पीटता रह गया पति; 2…| Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान हैंडशेक विवाद के बाद ACC का बड़ा फैसला, जानें… – भारत संपर्क| DUSU Election Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष की क्या पावर होती है और क्या…| शेरनियों से भिड़ गया नन्हा हनी बैजर, फिर देखिए क्या हुआ…VIDEO वायरल