गलत राह पर चला बेटा, पिता ने लगाई पाबंदी… बेटे ने ही दे दी पापा की सुपारी… – भारत संपर्क
प्रतापगढ़ में बेटे ने ही दे दी पापा की सुपारी
एक संतान के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता. हर मंदिर, पीर मजार, दरगाह का चक्कर लगाता है. यहां तक की मुगल साम्राज्य के शहंशाह बादशाह अकबर तक ने अजमेर तक सिर झुका लिया था ताकी उनकी दुआ सुनी जाए और उनको संतान की प्राप्ती हो. लेकिन जब यही संतान गलत निकल जाए तो मां-बाप पर क्या बीतती है?
एक वह दौर था जब श्रवण कुमार अपने कंधों पर अपने दृष्टिबाधित माता-पिता को कंधे पर लेकर सफर पर निकल गए थे. लेकिन एक आज का दौर है जहां बच्चे अपने ही माता-पिता की जान के दुश्मन बन बैठे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का है. जहां नाबालिग बेटे ने सुपारी देकर अपने ही पिता की हत्या करवा दी. कारण… पिता की लगाई गई पाबंदियां.
नाबालिग बेटे ने ही दी पिता की सुपारी
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग बेटे ने सुपारी देकर अपने फर्नीचर व्यवसाई नईम की हत्या करवाई थी. वह गलत सोहबत में था. पिता उसे कई बातों के लिए रोकते-टोकते थे. उसने इलाके के बदमाशों को पिता की हत्या के लिए 6 लाख की सुपारी दी थी. इसमें एक लाख एडवांस में भी दिया गया था. नईम अपने नाबालिग जिगर के टुकड़े को सुबह स्कूल छोड़ने जा रहा था तभी शूटरों ने बेटे के सामने सीने में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. घटना पट्टी कोतवाली के स्थानीय कस्बे में बृहस्पतिवार की सुबह हुई थी.
21 तारीख की थी घटना
बीती 21 तारीख को सुबह-सुबह फर्नीचर व्यवसाई नईम को उसके नाबालिग बेटे के सामने सीने में गोली मारकर हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया था. घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया था. आक्रोशित व्यापारियों ने मार्केट बंद कर विरोध जताते हुए हत्यारों के एनकाउंटर की मांग की थी. किसी तरह मामले को शांत कराया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था.
6 लाख में तय हुई जान की कीमत
घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया तो एक बाइक पर तीन संदिग्ध लोग नजर आए. जिसके बाद सर्विलांस टीम सक्रिय हुई. मुखबिर की सूचना पर एक अपराधी पीयूष पाल को इलाके से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई तो सारी परतें खुलने लगीं. पुलिस ने बताया कि मृतक के नाबालिग बेटे ने अपने दो दोस्तों शुभम सोनी और प्रियांशु मिश्र के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. मृतक के नाबालिग बेटे ने शुभम सोनी से 6 लाख में सौदा तय किया था. इसके बाद तय समय पर जब नईम अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे कि टाउन एरिया ऑफिस के पास उसे बेटे के सामने ही मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने पीयूष पाल, शुभम सोनी, प्रियांशु मिश्र और मृतक के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.
रिपोर्ट- मनोज कुमार त्रिपाठी/ प्रतापगढ़(यूपी)