गाना गा रही थीं रेखा भारद्वाज, बीच में दगने लगे पटाखे… गुस्से में सिंगर ने… – भारत संपर्क

0
गाना गा रही थीं रेखा भारद्वाज, बीच में दगने लगे पटाखे… गुस्से में सिंगर ने… – भारत संपर्क

बॉलीवुड के कई सिंगर्स जहां अपनी कंट्रोवर्सी और एटिट्यूड के लिए जनता के बीच बदनाम हैं, तो वहीं कुछ ऐसे हैं, जो अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही एक नाम हैं रेखा भारद्वाज का. रेखा को इंडस्ट्री के बेहद शांत स्वभाव वाले सिंगर्स के तौर पर जाना जाता है. ना सिर्फ उनकी आवाज काफी अलग सी और सुकून देने वाली है, बल्कि रेखा का ऑरा भी बाकी लोगों से जुदा है. मगर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिससे रेखा को गुस्सा आ गया.

‘चदरिया झीनी’ और ‘फिर ले आया दिल’ जैसे खूबसूरत गानों को अपनी आवाज देने वाली सिंगर रेखा भारद्वाज का एक वीडियो सामने आया. वीडियो में रेखा एक मंच पर दिखाई दे रही हैं, जहां वो गाने की कोशिश करती हैं और पीछे से तेज पटाखों की आवाज आने लगती हैं. वो थोड़ी देर मुस्कुराती हैं और इंतजार करती हैं कि आवाज रुक जाए, लेकिन ऐसा होता नहीं.

भोपाल में कॉन्सर्ट के लिए गईं थीं रेखा

ये वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है. रेखा वहां कॉन्सर्ट के लिए गईं थीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेखा गाना गाने की कोशिश करती हैं, लेकिन पीछे का शोर इतना था कि वो शांती से खड़ी हो जाती हैं. इसके बाद वो ऑर्गनाइजर्स को भी कहती हैं कि आवाज को बंद करवाएं, फिर भी जब कुछ नहीं होता, तो वो कॉन्सर्ट को रोक देती हैं.

नेटिजन्स ने की रेखा की तारीफ

हालांकि, इस दौरान दो पल के लिए वो थोड़ा सा गुस्सा होती हैं, लेकिन फिर भी अपना सब्र नहीं खोतीं, और जैसे ही आवाज रुकती है, वो वापस से गाना गाने लगती हैं, और एक पल में ही समा बांध देती हैं. रेखा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उनके सब्र की तारीफ कर रहे हैं. नेटिजन्स का कहना है कि उनकी जगह कोई और सिंगर होतीं, तो शायद इतना पेशेंस नहीं दिखातीं. फैंस रेखा के वीडियो को काफी सराह रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जल जागृति अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन, जल और वन की सुरक्षा आज की…- भारत संपर्क| KKR vs PBKS: बारिश ने रोका मैच, तो स्टेडियम में बजा ऐसा गाना, फैंस में बढ़ … – भारत संपर्क| कर्मियों की समस्याओं को लेकर हुई छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी…- भारत संपर्क| UP-उत्तराखंड को रेलवे का गिफ्ट, इस रूट पर चलेगी हाईस्पीड ट्रेन; यात्री खुशी… – भारत संपर्क| आतंकवाद को जड़ से खत्म करना जरूरी, सरकार एक्शन ले हम साथ हैं… पहलगाम हमले…