55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया. (फोटो- PTI)
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम एकतरफा अंदाज में बाजी मारने में कामयाब रही. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. पहले गेंदबाजों ने जमकर रन खर्च किए और फिर बल्लेबाजों ने निराश किया. टी20 टीम में वापसी करने वाले बाबर आजम भी अपना खाता नहीं खोल सके.
साउथ अफ्रीका ने बनाए 194 रन
पाकिस्तान ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन साउथ अफ्रीका ने इसे गलत साबित करके दिखाया. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. इस दौरान ओपनर रीजा हेंडरिक्स ने 40 गेंदों पर 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.वहीं, जॉर्ज लिंडे ने 22 गेंदों पर 36 रन ठोके. इनके अलावा टोनी डी जॉर्जी ने भी 16 गेंदों पर 33 रन जड़े. क्विंटन डी कॉक ने भी 23 रनों का योगदान दिया.
दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट और सैम अयूब ने 2 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा सभी गेंदबाजों की इकॉनमी 10 से ज्यादा रही. शाहीन शाह अफरीदी ने 4 ओवर में 45 रन, नसीम शाह ने 3 ओवर में 34 रन और अबरार अहमद ने 4 ओवर में 42 रन खर्च किए.
पाकिस्तान की फ्लॉप बल्लेबाजी
पाकिस्तान की टीम 195 रनों के टारगेट के जवाब में 18.1 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी और 139 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस दौरान सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 37 रन और मोहम्मद नवाज ने 36 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. 7 बल्लेबाज को दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके. जिसके चलते पाकिस्तान ने अपनी इस पारी के दौरान कुल 55 डॉट गेंदें भी खेलीं, जो हार का बड़ा कारण बनीं.
