एसपी ने किया सरकंडा थाने का वार्षिक निरीक्षण- भारत संपर्क

0
एसपी ने किया सरकंडा थाने का वार्षिक निरीक्षण- भारत संपर्क

आज दिनांक 29 अगस्त 2024 को श्री रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा जिले के थाना सरकण्डा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना स्टाफ द्वारा सलामी के उपरांत पुलिस बल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। निरीक्षण में उत्तम वर्दी धारण करने वाले प्र.आर. 119 संगीता नेताम, आर. 1139 चंद्र प्रकाश भारद्वाज, आर. 1446 दीपक साहू, आर. 1388 महेत्तर कश्यप एवं 601 लाल बहादुर कुर्रे को पुरूस्कृत किया गया। ़इस दौरान उपस्थित पुलिस स्टाफ का कमांड निरीक्षक तोप सिंह नवरंग, थाना प्रभारी सरकण्डा द्वारा किया गया एवं ड्रील कराई गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के स्टाफ का नियमित परेड कराने के निर्देश दिये गये, जो बल में अनुशासन के साथ ही बल की सजगता के लिये आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना स्टाफ की सभा लेकर उन्हें प्रार्थियों की शिकायत सुनकर उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये। पुलिस की कार्यवाहियों के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में साइबर क्राईम, यातायात, महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराध के प्रति जन जागरूकता हेतु अधिक से अधिक प्रयास कर जागरूक करने समझाईश दी गई, ताकि साइबर अपराधों के प्रति लोग जागरूक हों और किसी प्रलोभन का शिकार न हों। जवानों को निष्ठापूर्वक जनहित का कार्य करने, जिससे स्वयं का, जिला पुलिस एवं विभाग का नाम हो, इस तरह के कार्य की प्रेरणा दी गई। थाना अभिलेखों का निरीक्षण कर पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिलेखों के व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश दिये गये। साथ ही गुण्डा बदमाशों, निगरानी बदमाशों, माफी बदमाशों की नियमित चेकिंग व उनकी गतिविधियों के आधार पर मूल्यांकन कर वर्गीकरण के निर्देश दिये गये। थाने में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रार्थीगण की समस्यायें गंभीरता से सुनकर त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक तोप सिंह नवरंग एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बघेल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Google के CEO भी वैभव सूर्यवंशी के हुए दीवाने, 14 साल की उम्र में बड़े-बड़े… – भारत संपर्क| मानसून में न हो जाएं डेंगू-मलेरिया का शिकार, पहले से ही इन 5 बातों का रखें ध्यान| साली ने द्वार छेकाई पर मांगे 3 हजार रुपये, तिलमिला उठा दूल्हा… फिर जमकर चले…| सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क