सूदखोरों के खिलाफ एसपी सख्त, दो पर की गई कार्रवाई- भारत संपर्क

0

सूदखोरों के खिलाफ एसपी सख्त, दो पर की गई कार्रवाई

कोरबा। सूदखोरी की जाल में फंसकर ब्लैकमेलिंग व प्रताडऩा के शिकार हो रहे लोगों को राहत देने के लिए पुलिस कप्तान सिद्वार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में कोरबा पुलिस सूदखोरों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। शहर के मानिकपुर व सीएसईबी पुलिस चौकी में ऐसे दो मामले दर्ज हुए हैं। एक में मुड़ापार निवासी चर्चित सूदखोर इरफान कुरैशी उर्फ मोनू व उसके परिचित सलमान कुरैशी को आरोपी बनाया गया है।जरूरतमंद लोगों को सूदखोरी के कर्ज देकर उनसे कई गुना अधिक रकम वसूलने के मामले में चर्चित मुड़ापार के इरफान कुरैशी व उसके रिश्तेदार सलमान कुरैशी के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है। शहर के सीएसईबी चौकी में सीएसईबी कालोनी पूर्व निवासी एक सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक आनंद तिवारी (55) ने रिपोर्ट लिखाई है। इसके मुताबिक रकम की जरूरत होने पर मार्च 2020 में उन्होंने इरफान कुरैशी उर्फ मोनू से संपर्क किया था। उससे 10 प्रतिशत मासिक ब्याज पर 50 हजार रुपए लिए थे। इसके एवज में दो कोरे चेक में हस्ताक्षर कराकर बैंक खाता व एटीएम के साथ रख लिया गया था। दो माह ब्याज नहीं चुका पाने पर ने जबरन दबावपूर्वक उनके बैंक खाता को अपने व अपने रिश्तेदार के मोबाइल नंबर से लिंक करवा लिया। इसके बाद से वह सीधे ऑनलाइन ब्याज की रकम वसूलता रहा। चार साल से अधिक समय के दौरान ब्याज के रूप में करीब 6-7 लाख रुपए वसूला गया। आनंद तिवारी के मुताबिक पिछले दिनों इरफान के लोगों से इसी तरह ब्याज वसूली करने ब्लैकमेल व प्रताडि़त करने पर जेल जाने की जानकारी मिलने के बाद उसने राहत मिलने की सोची तो इरफान की जगह उसके रिश्तेदार सलमान कुरैशी ने ब्याज की रकम अदा करने दबाव बनाना शुरू कर दिया। जो इरफान के जेल जाने के बाद उसके सूदखोरी का पूरा हिसाब किताब देखते हुए वसूली कर रहा है। वहीं जेल से जमानत पर छूटने के बाद इरफान कुरैशी व सलमान कुरैशी मूल व ब्याज की राशि अदा करने का दबाव बना रहे हैं। जिससे परेशान होकर उन्होंने सीएसईबी चौकी पहुंचकर पुलिस से मदद ली। मामले में पुलिस ने इरफान व सलमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। इरफान के खिलाफ यह पांचवां मामला है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: रायगढ़ जिले में 206.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज- भारत संपर्क| ’12th फेल’ वाली एक्ट्रेस के हाथ लगी ये बड़ी फिल्म, राजकुमार राव के साथ आएंगी नजर… – भारत संपर्क| *जनदर्शन में सीएम से किसान ने कहा, पटवारी से हलाकान हो गया हूं, सुनते ही…- भारत संपर्क| बागेश्वर धाम में ना हो हाथरस जैसा कांड, 5 जिलों की पहुंची पुलिस फोर्स | Bag… – भारत संपर्क| टीम इंडिया की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद इंदिरा गांधी की 1983 वर्ल्ड कप वा… – भारत संपर्क