रेल सुरक्षा बल की विशेष टीम ने स्टूडियो मे दबिश देकर रेलवे ई-टिकट बनाने का पर्दाफाश … – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
रेल सुरक्षा बल की विशेष टीम ने स्टूडियो मे दबिश देकर रेलवे ई-टिकट बनाने का पर्दाफाश … – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। रेलवे का ई-टिकट अब पान दुकान, किराना स्टोर्स से लेकर एसी चेम्बर में भी चोरी छिपे बनने लगे हैं। इसी क्रम में रेल सुरक्षा बल की विशेष टीम ने पुसौर के ग्राम सूपा के गोकुल स्टूडियो मे दबिश देते हुए रेलवे ई-टिकट बनाने का पर्दाफाश करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। यही नहीं, स्टूडियो संचालक के कब्जे से दर्जनभर अवैध ई-टिकट की भी बरामदगी हुई है।

आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि 20 अगस्त को उनके प्रभारी निरीक्षक के दिशा निर्देश में उप अखिल सिंह के साथ टीम में एसके शर्मा तथा आरक्षक एमके मीना ने पुसौर पुलिस के सहयोग से ग्राम सूपा में स्थित गोकुल स्टूडियो में रेलवे टिकट के अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर दबिश दी। दुकान संचालक गोकुल बरेठ पिता सियाराम बरेठ (32 वर्ष) को रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में पूछताछ करने एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानों का जांच हेतु नोटिस दिया गया।

दुकान संचालक से सहमति प्राप्त कर वहां रखे कम्प्यूटर सिस्टम की जांच की गई तो खुलासा हुआ कि गोकुल बरेठ दो पर्सनल यूजर आईडी से कुल 7 नग (वर्तमान) कुल कीमत लगभग 5340 रूपये तथा 03 नग (भविष्य) रेलवे ई-टिकट कुल कीमत लगभग 6720 रूपये तथा आईडी से 02 नग (Past) रेलवे ई टिकट कीमत 1055 रूपये का बनाना पाया गया। 12 नग रेलवे ई टिकट की कुल कीमत लगभग 13115 रूपये हैं। उक्त 12 नग रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति पेश करने हेतु नोटिस दिया गया तो उसने बताया कि किसी प्रकार की वैध अनुज्ञप्ति नहीं है। वह लगभग 02 वर्ष से रेलवे ई-टिकट का व्यापार कर रहा है और ग्राहकों के मांग पर प्रत्येक टिकट में 50 रुपये अतिरिक्त चार्ज कमीशन के रूप में लेकर टिकट बनाता था।

यही नहीं, गोकुल स्टूडियो का संचालक टिकट बनाने के लिए अपने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, ब्रांच कोड़ातराई का प्रयोग करता थस। मामला धारा-143 रेलवे अधिनियम अपराध कारित किया जाना पाये जाने पर दुकान संचालक गोकुल बरेठ का अपराध संस्वीकृति उपस्थित गवाहों के समक्ष दर्ज किया गया, साथ ही 12 रेल ई-टिकट जब्त करते हुए उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

प्लांट कर्मी की हत्या; मोबाइल फोन को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
वार्ड की सफाई ठीक नहीं होने पर जिम्मेदारी होगी तय- कमिश्नर चंद्रवंशी
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का हुआ शुभारम्भ, 01 से 30…- भारत संपर्क| आ गया AI वाला चार्जिंग एडप्टर, स्मार्टफोन, लैपटॉप चार्ज करने का बदलेगा तरीका – भारत संपर्क| सामुदायिक पुलिसिंग की अनोखी पहल; जूटमिल पुलिस ने विशेष बच्चों को कराया मीनाबाजार की … – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: शिवपुरी में आफत की बारिश, नाले में बह गए पति-पत्नी; महिला की मौत – भारत संपर्क| फेस्टिव सीजन में ओवरईटिंग से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स