फल दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार- भारत संपर्क
फल दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार
कोरबा। हरदी बाजार थाना अंतर्गत भिलाई बाजार चौक समीप फल दुकान का संचालक और उसकी पत्नी बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार एक वेगनार कार के चालक नराईबोध निवासी जो की एक हाथ और पैर से पैरालिसिस होने के बावजूद लापरवाही पूर्वक अपनी कार चलाते हुए भिलाई बाजार चौक में लगे फल दुकान में वाहन को घुसा दिया। दुकान का संचालक मणि शंकर पाटले एवं उसकी पत्नी बाल-बाल बचे। जहां वह बैठता था उसी जगह में गाड़ी जा घुसी। फिलहाल किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। लोगों का कहना है कि पैरालिसिस होने के बाद भी स्वयं अपनी कार को चलाता है और इस तरह से दुर्घटना और एक दो बार हो चुकी है। पुन: हुई घटना के समय मणि शंकर पाटले वहां बैठा रहता तो कुछ भी घटना घट सकती थी। फिलहाल आपसी राजी नामा कर मामला सुलझा लिया गया है।