श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी…- भारत संपर्क

0
श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी…- भारत संपर्क

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद बिलासपुर मे स्त्री सत्संग दयालबंद धन-धन श्री गुरु हरगोबिंद सिंह साहिब जी का प्रकाश पूर्वक पूरब बहुत ही प्यार एवं उत्साह के साथ मनाया गया जिसमे सुबह से ही बिलासपुर एवम आसपास के क्षेत्र से संगत का आरंभ हो गया था सुबह के दीवान मे समाप्ति के बाद समुह साध संगत द्वारा अपने घरो से तैयार किया हुआ मिस्सी रोटी का लंगर अचार एवम लस्सी का लंगर समुह साध संगत मे वरताया गया।

प्रकाश पूरब के लिए गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर मे शाम को विशेष दीवान सजाया गया जिसमे दिल्ली से इस कार्यक्रम के लिए विशेष रुप पधारे भाई साहब भाई जसपाल सिंह जी, हुजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर भाई प्रताप सिंह जी एवं गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद सभा दयालबंद के हेड ग्रंथि ज्ञानी मान सिंह जी विशेष रूप से हाजिरी भरी ।

कार्यक्रम समाप्ति के बाद समुह साध संगत मे गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।

इस कार्यक्रम के लिए गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद के साथ स्त्री सत्संग एवम समाज अन्य सभी संस्थाओ का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क