श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद में धूमधाम से मनाया…- भारत संपर्क

0
श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद में धूमधाम से मनाया…- भारत संपर्क

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में गुरु हरकिशन साहिब जी का प्रकाश पूरब बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें लुधियाना से आए भाई साहब सुरेंद्र सिंह जी सहज जी ने कीर्तन कर साध संगत को निहाल किया इसी उपलक्ष्य में पंजाबी सेवा समिति ने स्वास्थ्य एवं आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया जिसमें 250 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनाया और 235 लोगों ने बी पी शुगर ओर डाक्टरों को दिखा कर स्वास्थ्य लाभ लिया।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पंजाबी सेवा समिति के सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया और गुरु परब को बड़े ही आदर से मना के उनके सेवा कार्य से प्रेरित हुई और गुरुद्वारे में गुरु का अटूट लंगर की सेवा हुई सब संगत को गुरु का अटूट लंगर छकाया गया गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में विगत 3 दिनों से लुधियाना से आए रागी जत्थों ने कीर्तन की सेवा कर कीर्तन रस गायन किया और सभी जाति धर्म के लोगों ने गुरुद्वारा में माथा टेक शब्द कीर्तन श्रवण किया को गुरु का अटूट लंगर एवं प्रसाद ग्रहण किया।

आयुष्मान कार्ड शिविर में शासन की तरफ से विशेष सहयोग जिसमें श्री गिरीश दुबे ,मंजीत मड़वा,दिलहरन ध्रुव,विकास पैकरा,गंगासागर जी का रहा और पंजाबी सेवा समिति के सदस्य अंशु ,अजमानी सोनू गांधी, मनदीप सिंह गंभीर, रणबीर अरोरा, नरेंद्र पाल सिंह होरा, मंजीत गंभीर, गुरभेज सिंह चावला, राम मक्कड़, राजू गांधी,अजित सिंह सलूजा,हरजीत सिंह दुआ,प्रीतम सिंह इच्छपुरानी, परमजीत सिंह खनूजा, अमोलक सिंह सलूजा, हरमिंदर सिंह गांधी, गुरचरण सिंह राजपाल, अमोलक सिंह राजपाल, अश्विंदर सिंह ,रंजीत सिंह राजपाल, परविंदर सिंह राजपाल,अमनदीप सिंह होरा आदि सभी सदस्य को योगदान रहा ओर विशेष रूप से गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनदीप सिंह गंभीर, सचिव अमरजीत सिंह दुआ, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा,चरणजीत सिंह गंभीर जी का रहा


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अधिकारियों और कर्मचारियों की कॉलोनी में लगेंगे सीसीटीवी…- भारत संपर्क| चुपके से वीडियो बनाने पर भड़के अक्षय कुमार, फैन बोला- जिस तरह से उन्होंने मेरा… – भारत संपर्क| लोन पर लिया महंगा मोबाइल, चोरी होने के बाद भी भर रहा था EMI… परेशान युवक … – भारत संपर्क| दोस्ती, प्रेम, धोखा और फिर दुश्मनी… जानें गैंगस्टर चंदन मिश्रा के मर्डर…| Viral Video: किचन से आ रही थी आवाज, पति ने जैसे ही दरवाजा खोला, कुछ ऐसा दिखा अंदर का…