SSC CGL 2025 Exam: सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों का ‘बवाल’, चैयरमैन ने किया कोलकाता…

0
SSC CGL 2025 Exam: सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों का ‘बवाल’, चैयरमैन ने किया कोलकाता…
SSC CGL 2025 Exam: सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों का 'बवाल', चैयरमैन ने किया कोलकाता सेंटर्स का मुआयना !

12 से 26 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है SSC CGL 2025 EXAM

SSC CGL 2025 Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2025 एग्जाम का विवाद पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. पूर्व में 13 अगस्त से प्रस्तावित एग्जाम्स को चार दिन पहले स्थगित कर दिया गया था. हालांकि सितंबर में संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया और 12 से 26 सितंबर तक SSC CGL 2025 एग्जाम आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन परीक्षा शुरू होते ही कई सेंटर्स पर बवाल की खबरें सामने आई. तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से कई सेंटर्स पर अभ्यर्थी एग्जाम नहीं दे सके. तब से सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों ने SSC CGL 2025 को लेकर मोर्चा खोला हुआ है. इस बीच SSC चैयरमैन की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कोलाकाता स्थित सेंटर का मुआयना किया है.

आइए जानते हैं कि SSC CGL 2025 एग्जाम को लेकर अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं. SSC CGL 2025 एग्जाम को लेकर आयोग ने क्या है?

आयोग ने कहा जारी है SSC CGL 2025 एग्जाम

SSC CGL 2025 एग्जाम को लेकर आयोग स्पष्टीकरण जारी कर चुका है, जिसमें आयोग ने एग्जाम स्थगित किए जाने संबंधी खबरों का खंडन किया था. आयोग ने कहा है कि 15 सितंबर को किसी भी सेंटर में गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है. वहीं 3 लाख से अभ्यर्थी अभी तक एग्जाम दे चुके हैं. हालांकि आयोग ने स्वीकारा है कि 25 पालियों के एग्जाम कैंसिल किए गए हैं. इस वजह से 7 हजार से अधिक अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं, जिनके लिए दाेबारा एग्जाम आयोजित कराने की योजना पर काम किया जा रहा है.

सोशल मीडिया में बवाल काट रहे अभ्यर्थी

SSC CGL 2025 एग्जाम को लेकर अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर बवाल काट रहे हैं. एक तरफ आयोग स्पष्ट कर चुका है कि 15 सितंबर को किसी भी सेंटर पर गड़बड़ी की सूचना नहीं आई है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया साइट एक्स पर बबलू कुमार मुंबई कांदिवाली में 25 और 26 सितंबर को SSC CGL 2025 एग्जाम कैंसिल करने का नोटिस पोस्ट करते हुए सवाल खड़ा कर रहे हैं.

इसी तरह एक्स पर SSC Protest के नाम से बने अकाउंट से आयोग के चैयरमैन की फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोलकाता सेंटर का मुआयान कर रहे हैं. वहीं एक दूसरी पोस्ट में कहा गया है कि 10 कंप्यूटर रखकर कही भी किसी भी मकान में सेंटर खोल कर SSC एग्जाम कराए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-DUSU Election 2025: डीयू में Menstrual Leave का मुद्दा चुनाव पर कितना असर डालेगा? क्या इससे बदलेगी देश के चुनावी मुद्दों की दिशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान vs यूएई का मैच आज, एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह मैच रेफरी होंगे रिची रि… – भारत संपर्क| UK विजिट पर ट्रंप, ऐतिहासिक दूसरी राजकीय यात्रा पर सबकी नजर, बड़े समझौते पर होंगे… – भारत संपर्क| SSC CGL 2025 Exam: सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों का ‘बवाल’, चैयरमैन ने किया कोलकाता…| Viral: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे ये 1 मिनट में पका केला, सोशल मीडिया पर सामने आया…| सांप ने घर में डाला डेरा, 40 दिन में 12 बार किशोरी को काटा… आखिरकार करना … – भारत संपर्क