SSC ने निकाली 2000 से अधिक नौकरियां, 10वीं 12वीं और ग्रेजुएट के लिए शानदार मौका…

0
SSC ने निकाली 2000 से अधिक नौकरियां, 10वीं 12वीं और ग्रेजुएट के लिए शानदार मौका…
SSC ने निकाली 2000 से अधिक नौकरियां, 10वीं-12वीं और ग्रेजुएट के लिए शानदार मौका

आवेदन 18 मार्च तक किए जा सकते हैं. Image Credit source: freepik

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 18 मार्च 2024 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं अप्लाई करने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट 22 मार्च से 24 मार्च तक अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में संशोधन भी कर सकते हैं.

आयोग ने कुल 2049 पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों में प्रयोगशाला सहायक, स्टाफ कार ड्राइवर सहित विभिन्न पद हैं. एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर 6 मई से 8 मई 2024 तक किया जा सकता है. एग्जाम सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा.

कौन कर सकता है आवेदन?

विभिन्न पदों के लिए योग्यता और उम्र सीमा का निर्धारण अलग-अलग किया गया है. कुछ पदों के लिए 10वीं पास, कुछ के लिए 12वीं और ग्रेजुएशन अधिकतम शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी को 3 वर्ष, एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट भी दी गई है. योग्यता और उम्र सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी SSC की ओर से जारी विस्तृत विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क – उम्मीदवारों को 100 रुपए पंजीकरण शुल्क देना होगा, जिसे BHIM UPI, नेट बैंकिंग,मास्टरकार्ड, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. वहीं महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिक श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

ऐसे करें अप्लाई

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करें.
  • डिटेल भर कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • आवेदन फाॅर्म भरें और फीस जमा करें.

SSC Phase 12 Recruitment 2024 notification

सिलेक्शन प्रोसेस

इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. आयोग ने परीक्षा की संभावित डेट जारी कर दिया है. एग्जाम का समय और एडमिट कार्ड की सूचना आयोग बाद में जारी करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म