SSMB29: महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा की 1000 करोड़ी फिल्म से जुड़ा हॉलीवुड कनेक्शन!… – भारत संपर्क


Ssmb29 की पहली झलक ये हॉलीवुड डायरेक्टर करेगा पेश!Image Credit source: AI image, Social Media
SSMB29: महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अगली फिल्म SSMB29 पर काम कर रहे हैं. एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का टाइटल और सब्जेक्ट नवंबर 2025 में सभी के सामने रिवील किया जाएगा. इसी बीच फिल्म के साथ डायरेक्टर ने हॉलीवुड कनेक्शन भी जोड़ दिया है. फिल्म को लेकर खबर सामने आई है कि इस प्रोजेक्ट का कनेक्शन टाइटैनिक के डायरेक्टर जेम्स कैमरून से जुड़ गया है.
सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों के अनुसार, डायरेक्टर जेम्स कैमरून भारत में अवतार 3: फायर एंड ऐश का प्रमोशन करते हुए SSMB29 के टाइटल का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन समाने नहीं आई है. SSMB29 को ग्लोबल जंगल एडवेंचर फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें महेश बाबू एक साहसी खोजकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे इंडियाना जोन्स और अफ्रीकी लोककथाओं से प्रेरित माना जा रहा है.
2027 में रिलीज हो सकती है फिल्म
आरआरआर के डायरेक्शन की मच अवेटेड इस फिल्म का बजट 900-1000 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. शुरुआत में ऐसी अटकलें थीं कि 2026 तक शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म को दो-भागों की सीरीज के रूप में रिलीज़ किया जाएगा, लेकिन मेकर्स ने कथित तौर पर अपने फैसले पर दोबारा सोच-विचार किया और अब इसे सिंगल फिल्म के रूप में रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं, जिसकी 2027 तक बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा.
नवंबर में सामने आएगी फिल्म की पहील झलक
महेश बाबू के 50वें जन्मदिन के जश्न के मौके पर, SSMB29 के मेकर्स ने बताया कि इसका ऑफिशियल ऐलान इसी साल नवंबर में होगा. टीम ने वादा किया है कि यह एक ऐसा खुलासा होगा जो पहले कभी नहीं देखा गया. अपडेट शेयर करते हुए, टीम ने हिंट दिया कि फिल्म का टाइटल “ग्लोबेट्रॉटर” है. कथित तौर पर, टीम सितंबर 2025 के दूसरे हफ़्ते से साउथ अफ्रीका में शूटिंग शुरू करने वाली है. हाल ही में, उन्होंने हैदराबाद में एक इनडोर स्टूडियो में प्रियंका चोपड़ा जोनास के साथ कुछ सीन शूट किए.