Star Parivar Awards: प्रेरणा-बजाज से रमन-इशिता तक… स्टार प्लस के जश्न में… – भारत संपर्क


स्टार परिवार अवॉर्ड्स
Star Parivar Awards 2025: टेलिविजन के सबसे बड़े और फेमस चैनल्स में से एक स्टार प्लस को 25 साल पूरे हो गए हैं. इस चैनल ने एक लंबा सफर तय किया है, जहां आज भी ये चैनल हर घर की पहली पसंद बना हुआ है. स्टार के शोज ने कई सालों तक लोगों को एंटरटेन किया है. स्टार प्लस के 25 साल पूरे होने पर इस साल का स्टार परिवार अवार्ड्स 2025 का जश्न बहुत खास रहा. ये इवेंट मुंबई के गोरेगांव के दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी यानी फिल्मसिटी में हुआ, जहां टीवी के कई बड़े कलाकार रेड कार्पेट पर अपनी चमक बिखेरते नजर आए.
इस बार का स्टार परिवार इसलिए भी खास था, क्योंकि इस बार परिवार के जश्न में पुराने शोज के भी सितारों ने हिस्सा लिया. स्टार प्लस के पुराने शोज के कलाकारों में से श्वेता तिवारी और रोनित रॉय (कसौटी जिंदगी की) ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इन दोनों को 17 साल बाद एक साथ देखा गया. दोनों को आज साथ देखना हर एक कसौटी फैन के लिए खास है.
प्रेरणा-बजाज के साथ इशिता -रमन
श्वेता और रोनित के साथ ‘ये है मोहब्बतें’ के इशिता-रमन यानी करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी भी मौजूद थे. पुरानी कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया भी इस जश्न में शामिल हुईं. आज के कलाकारों में ‘अनुपमा’ की रूपाली गांगुली, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की समृद्धि शुक्ला और ‘डोरी’ के अमर उपाध्याय ने भी अपनी स्टाइलिश एंट्री से सबको खुश कर दिया. अनुपमा के अमर उपाध्याय और स्टार प्लस के दूसरे बड़े शोज के कलाकार और प्रोड्यूसर भी अवार्ड फंक्शन में दिखे. हालांकि ‘तुलसी’ का किरदार निभाने वालीं स्मृति ईरानी रेड कार्पेट पर नजर नहीं आईं.
स्टार परिवार अवॉर्ड्स में सम्मान
आपको बता दें स्टार परिवार अवॉर्ड्स कि कलाकारों की परफॉर्मेंस की शूटिंग पहले ही हो चुकी थी. इसलिए इवेंट में सिर्फ सितारों को सम्मानित किया गया. स्टार परिवार अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर या बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड नहीं मिलते, बल्कि यहां सबसे पसंदीदा बहू, बेटा, सास, ससुर इस तरह के मजेदार अवॉर्ड्स दिए जाते हैं. टीवी देखने वाले दर्शक अपने पसंदीदा रिश्तों को वोट करते हैं, जिसके बाद शोज से उन किरदारों को निभाने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाता है.