किसानों की खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित : मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
किसानों की खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित : मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …

लांजित, रैसरा और सम्बलपुर  में जलाशय जीर्णोद्धार कार्यों का किया भूमिपूजन

महिला एवं बाल विकास मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के ग्राम लांजित, रैसरा और सम्बलपुर (सेमरा) में आयोजित जलाशय जीर्णोद्धार कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विकास कार्यों की शुरुआत की।
लांजित में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मंत्री राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की खुशहाली और सिंचाई संसाधनों के विस्तार के लिए सतत कार्य कर रही है। जलाशयों के जीर्णोद्धार से किसानों को स्थायी जल उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे कृषि उत्पादन को नई दिशा और गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण अंचलों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है। किसानों की आय में वृद्धि और सिंचाई सुविधा का विस्तार सरकार की प्राथमिकता है।
सन् 1986 में निर्मित लांजित जलाशय लगभग 39 वर्ष पुराना है, जो लंबे समय से क्षेत्र के किसानों को खरीफ फसलों के लिए सिंचाई सुविधा प्रदान करता रहा है। बांध की कुल लंबाई 435 मीटर तथा जल भराव क्षमता 24.95 मिलियन क्यूबिक फीट है। इस जलाशय से दो नहरें निकलती हैं — बाईं नहर 1650 मीटर एवं दाईं नहर 3390 मीटर लंबी है। जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने पर जलाशय अपनी रूपांकित सिंचाई क्षमता 240 हेक्टेयर प्राप्त करेगा, जिससे अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।प्रदेश सरकार द्वारा इस जलाशय के जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य हेतु 258.55 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने भैयाथान में जीवनदीप समिति की बैठक में भी सहभागिता की और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार पर चर्चा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kantara 1 BO: 25 दिन में पार नहीं कर सकी 600 करोड़, विदेश में लगाई सेंचुरी, 1000… – भारत संपर्क| Viral Video: टर्न हो रही कार से अचानक जा भिड़ा बंदा, लापरवाह बाइकर को भारी पड़ा…| एक दिन में 25 विकेट, 2 हैट्रिक और 13 बल्लेबाज 0 पर आउट, कभी नहीं देखा होगा … – भारत संपर्क| किसानों की खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित : मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| मथुरा में बेटियों के साथ गंदी हरकतें करता था शख्स, अब बेटे और भतीजे ने मार … – भारत संपर्क