कैलाशनगर में 3 दशक बाद भी नहीं पहुंची बिजली, चोरी की बिजली…- भारत संपर्क

0

कैलाशनगर में 3 दशक बाद भी नहीं पहुंची बिजली, चोरी की बिजली से रौशन हो रहे घर, वितरण विभाग को लग रहा करोड़ों का चूना

कोरबा। कहने को तो कोरबा ऊर्जा नगरी है मगर यह विडंबना है कि जिले की एक कॉलोनी में 30 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची है। 500 से अधिक घर अवैध बिजली से रौशन हो रहे हैं। चोरों तरफ विद्युत तारों का मकडज़ाल है। करंट लगने से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। तंग गालियां और विद्युत तारीन का मकडज़ाल, ये नजारा किसी ग्रामीण इलाके का नहीं बल्कि निगम निगम क्षेत्र का हिस्सा है। यह है वार्ड क्रमांक 39 कैलाशनगर। यही की आबादी 3000 से अधिक है। इस कॉलोनी में बिजली नहीं पहुंची है। लोगों ने अपनी सुविधा के अनुसार बिजली का अवैध कनेक्शन लिया है। जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। करीब 3 दशक पूर्व जब बालको के इस इलाके में बिजली कनेक्टिविटी शुरू हुई। उस दौरान अफसरों ने कैलाश नगर और आजाद नगर को इग्नोर कर दिया। डिमांड के बाद भी विभाग द्वारा बिजली का कनेक्शन नहीं दिया। ऐसे में लोगों ने खुद अवैध तरीके से बांस के जरिए तार खींच लिया है। तार के मकडज़ाल के कारण आए दिन शॉर्टशर्किट होता है। करंट लगने से तीन लोगो की जान भी जा चुकी है लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। सरकार बिजली चोरी रोकने के लिए कई प्रयोग कर रही है। मगर विद्युत विभाग के अफसरों को इसकी कोई परवाह नहीं है। आजादनगर के रहवासियों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी। उस दौरान आनन फानन यहां विद्युत पोल स्थापित कर दिया गया। मगर अब तक घरों में कनेक्शन नहीं दिया जा सका है। अधिकारियों की लापरवाही से वितरण कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। वहीं लोगों की जान भी खतरे में है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर: बॉयफ्रेंड से पैचअप के बहाने बुलाया, दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरे… – भारत संपर्क| RSS ने लिखी बीजेपी की जीत की स्क्रिप्ट, उपचुनाव फतह करने के लिए लखनऊ में बन… – भारत संपर्क| बंगाल टू दिल्ली… लग्जरी कार से ले जाई जा रही थी 42 करोड़ की कोकीन;…| *डीडीसी सालिक साय ने धान खरीदी का किया शुभारंभ, कहा किसानों को 72 घंटे में…- भारत संपर्क| जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव-2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …