सुराकछार मेन माइंस के स्टोर वर्कशाप से चोरी हुआ कबाड़ जप्त- भारत संपर्क

0

सुराकछार मेन माइंस के स्टोर वर्कशाप से चोरी हुआ कबाड़ जप्त

 

कोरबा। कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने कबाड़ के अवैध कारोबार पर कार्रवाई में एसईसीएल सुराकछार मेन माइंस से चोरी हुई विभिन्न साइज के लोहे की पाइप को बरामद किया है।खदान के सुरक्षा प्रभारी रोशन कुमार चौहान ने कोतवाली थाना पहुंचकर जब्त पाइप की पहचान एसईसीएल सुराकछार मेन माइंस के स्टोर वर्कशाप के पास खुले जगह से चोरी हुई सामान के रूप में की है। इसके बाद बांकीमोंगरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। दो दिन पूर्व कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने राताखार में संचालित कबाड़ के अवैध कारोबार पर छापा मारा और माजदा वाहन में लोड 5 टन कबाड़ को जब्त किया।जिसमें विभिन्न साईज के लोहे के पाइप थे। एसईसीएल सुराकछार परियोजना के सुरक्षा प्रभारी चौहान कोतवाली थाना पहुंचकर लगभग 2 टन वजनी लोहे के पाइप की पहचान सुराकछार खदान के स्टोर वर्कशॉप के पास खुले जगह से चोरी हुई सामान के रूप में की। इसके बाद बांकीमोंगरा थाना पहुंचकर सुरक्षा प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 7-8 जुलाई की मध्य रात चोरों ने उक्त लोहे की पाइप चोरी की थी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपए है। सुरक्षा प्रभारी के बयान के आधार पर मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*श्री गणेश जी का धूमधाम से विसर्जन, रंग-गुलाल और लोक नृत्य का अद्भुत संगम,…- भारत संपर्क| पीएम मोदी को क्यों नहीं हुआ था कोविड? मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने खोला रा… – भारत संपर्क| Ghaziabad: बेटी की शादी का कर्ज, 8 साल पुराने मालिक के यहां की 10 लाख की चो… – भारत संपर्क| बेतिया में खौफ! बकरी चराने खेत पर गया किसान, बाघ ने हमला कर मार डाला| फ्लैट के बाहर से जूते चुराकर चलता बना Swiggy डिलीवरी बॉय, सीसीटीवी फुटेज देख पब्लिक…