पथरी और किडनी रोगों का मिलेगा अत्याधुनिक इलाज, मरीजों को अब…- भारत संपर्क

0
पथरी और किडनी रोगों का मिलेगा अत्याधुनिक इलाज, मरीजों को अब…- भारत संपर्क

बिलासपुर।
कोनी स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में यूरोलॉजी विभाग की शुरुआत की जा रही है, जो क्षेत्र के लिए एक बड़ी चिकित्सकीय उपलब्धि साबित होगी। 5 अगस्त से विभाग की विधिवत शुरुआत की जा रही है। इससे न केवल बिलासपुर, बल्कि आसपास के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लाभ मिलेगा। यूरोलॉजी विभाग के अंतर्गत अब पथरी, प्रोस्टेट, किडनी और मूत्र संबंधित अन्य जटिल बीमारियों का इलाज यहीं उपलब्ध हो सकेगा।

लिथोट्रिप्सी मशीन से बिना सर्जरी होगा इलाज

अस्पताल प्रशासन ने यूरोलॉजी विभाग के लिए अत्याधुनिक लिथोट्रिप्सी मशीन की व्यवस्था की है, जिसकी सहायता से मरीजों के शरीर में मौजूद पथरी को बिना सर्जरी के तोड़ा जा सकेगा। इस मशीन के संचालन हेतु 5 अगस्त से चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जा रहा है। इसमें विशेषज्ञों द्वारा डॉक्टरों और तकनीशियनों को मशीन की कार्यप्रणाली, उपयोग विधि और सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.पी. सिंह ने बताया कि मशीन के संचालन से जुड़ी चिकित्सकीय टीम को पूरी तरह प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि मरीजों को विश्वस्तरीय इलाज सुविधा मिल सके।

विभाग की जिम्मेदारी यूरोलॉजिस्ट डॉ. यज्ञनेश्वर शर्मा को

यूरोलॉजी विभाग की जिम्मेदारी डॉ. यज्ञनेश्वर शर्मा को सौंपी गई है, जो विभाग के एचओडी (प्रमुख) के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वे अनुभवी यूरोलॉजिस्ट हैं और उनकी देखरेख में विभाग पूरी क्षमता के साथ कार्य करेगा। विभाग के शुरू होने के बाद यहां नियमित रूप से ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

साप्ताहिक रूप से सर्जरी और लिथोट्रिप्सी

डॉ. सिंह ने बताया कि यूरोलॉजी विभाग में सप्ताह में दो दिन सर्जरी और दो दिन लिथोट्रिप्सी की जाएगी। शेष दिनों में ओपीडी नियमित रूप से संचालित होगी। इस व्यवस्था से मरीजों को एक ही स्थान पर संपूर्ण इलाज मिल सकेगा। पहले जहां पथरी या किडनी की समस्या होने पर मरीजों को बाहर के बड़े शहरों में जाना पड़ता था, अब वही इलाज बिलासपुर में ही संभव होगा।

क्षेत्रवासियों को मिलेगा बड़ा लाभ

यूरोलॉजी विभाग की शुरुआत से बिलासपुर सहित कोरबा, मुंगेली, जांजगीर-चांपा और अन्य जिलों के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा। खासकर वे मरीज जिन्हें किडनी की पथरी या मूत्र संबंधी तकलीफों के इलाज के लिए रायपुर, नागपुर या दिल्ली जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था, अब वे स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण इलाज प्राप्त कर सकेंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं में एक और मील का पत्थर

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में यह नई पहल छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं में एक और मील का पत्थर साबित होगी। अत्याधुनिक मशीनों, प्रशिक्षित स्टाफ और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ यह विभाग भविष्य में राज्य के लिए एक रेफरल सेंटर के रूप में भी उभर सकता है।

विशेष बिंदु:

5 अगस्त से लिथोट्रिप्सी मशीन का प्रशिक्षण शिविर शुरू

यूरोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. यज्ञनेश्वर शर्मा

नियमित ओपीडी, सप्ताह में दो दिन सर्जरी, दो दिन लिथोट्रिप्सी

बिना सर्जरी पथरी तोड़ने की सुविधा

दूर-दराज के मरीजों को होगा सीधा लाभ


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जेल और बेल की राह ताक रहे कांग्रेसी रखें भाषा की मर्यादा– सुनील गुप्ता,…- भारत संपर्क| Uttarkashi Dharali Cloud Burst: धराली में मची तबाही का नया Video, IMD ने भी दिया…| छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शॉर्ट ‘Reel’ बनाकर देंगे ये AI Tools, पावर देख आप भी हो जाएंगे दीवाने – भारत संपर्क| Anushka Sharma Flop Film: अनुष्का शर्मा की महाफ्लॉप फिल्म, मेकर्स को दिया था 100… – भारत संपर्क