पिकअप को रोक कर शराब के लिए पैसे मांगने और गाड़ी में…- भारत संपर्क

रतनपुर से गुजरने वाले पिकअप वाहनो को रोक कर शराब के लिए पैसे मांगने और न देने पर मारपीट एवं गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खण्डोबा मंदिर रतनपुर के पास निगरानी बदमाश शिव सारथी द्वारा जबरन पिकअप गाडी को रोकवाकर शराब पीने के लिए पैसा मांगा जा रहा था। पैसे नहीं देने पर उसने गंदी-गंदी गाली देते हुए मारपीट कर गाड़ी को तोड़ दिया। रिपोर्ट पर तत्काल टीम गठित कर आरोपी शिव सारथी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में पेश कर दिया गया। आरोपी के ख़िलाफ़ जिला बदर की कार्यवाही भी की जाएगी।

इधर पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 7 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पचपेड़ी में एक महिला अपने दुकान में महुआ शराब बेच रही है ।पुलिस ने छापा मार कर ₹1400 कीमती शराब जप्त किया। महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।